अमरावती

लॉकडाउन के कारण कामगारों की आर्थिक स्थिति बिगडी

भाजपा ने की सर्वसामान्य को राहत दिलाने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – भारतीय जनता पार्टी की अमरावती जिला कामगार आघाडी ने आज जिलाधिकारी को निवेदन देकर कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण कामगार व जनसामान्य में अस्वस्थ्यता निर्माण हुई है और उनके उदरनिर्वाह की समस्या गंभीर हो जाने के कारण तत्काल कुछ कदम उठाकर सर्वसामान्यों को राहत दिलवाने की मांग भारतीय जनता पार्टी ने की है.
कामगार आघाडी के जिलाध्यक्ष सत्यजित सिंह राठोड ने जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में कहा हेै कि लॉकडाउन के कारण अनेकों कामगारों का रोजगार गया है तथा काम बंद रहने से उन्हें पूरा वेतन नहीं मिल रहा है. इस कारण उनके उदरनिर्वाह की समस्या गंभीर हुई है. इस कारण सभी छोटे घटकों से चर्चा कर उन्हें राहत दिलवाने की मांग इस समय की गई. जिलाधिकारी को निवेदन देते समय भाजपा कामगार आघाडी के जिलाध्यक्ष सत्यजितसिंह राठोड, लक्ष्मण सिंघन मुले, सुखा राउत, गोपाल खन्ना, दिनेश खंडेझोड, दिपक येलगलवार, सचिन गवई, अजिंक्य वानखडे, राजेश बेंडे, पंकज राउत, कृपालसिंह पवार आदि उपस्थित थे.

Back to top button