अमरावतीमुख्य समाचार

एड. अनिल विश्वकर्मा पर बलत्कार का मामला दर्ज

खामगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत

* फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला
अमरावती/दि.9 – मुलत: खामगांव निवासी तथा इन दिनों हरियाणा में रहने वाली एक 24 वर्षीय विवाहिता द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर शहर के ख्यातनाम विधिज्ञ एड. अनिल विश्वकर्मा के खिलाफ स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में लैंगिक अत्याचार का मामला दर्ज किया गया. जिसके चलते शहर के विधिक क्षेत्र में अच्छी-खाली खलबली व्याप्त है.
इस संदर्भ में शिकायतकर्ता युवती द्बारा बुलढाणा जिले के खामगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसका अपने पहले पति के साथ तलाक का मामला चल रहा था और उसकी ओर से अमरावती में रहने वाले एड. अनिल विश्वकर्मा केस लड रहे थे. उस दौरान उसकी मजबूरी का गलत फायदा उठाते हुए एड. अनिल विश्वकर्मा ने वडाली रोड स्थित अपने फार्म हाउस पर उसके साथ लैंगिक अत्याचार किया. इस दौरान उसका अपने पहले पति के साथ तलाक हो गया और उसने एक अन्य युवक के साथ विवाह कर लिया. परंतु इसके बाद एड. अनिल विश्वकर्मा ने उसके ससुर को उसकी बदनामी करने वाले संदेश भेजने शुरु किए, ताकि उसे चरित्रहिन साबित किया जा सके और उसके विवाह को तोडा जा सके. विवाहिता द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर खामगांव पुलिस ने भादंवि की धारा 376, 376 (2) (एन), 328 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया. चूंकि इस मामले में घटनास्थल अमरावती के फ्रेजरपुरा थानांतर्गत आता है. अत: इसे लेकर मिली ऑनलाइन व ऑफलाइन शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने भी एड. अनिल विश्वकर्मा के खिलाफ भादंवि की धारा 376, 376 (2) (एन), 328 व 506 के तहत ‘जीरो’ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच करते हुए एड. अनिल विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button