अमरावती

एड. अंकुश तगाडे की अंतरिम जमानत मंजूर

वकीलों की मांग को न्यायमूर्ति जोशी ने किया मान्य

* वकीलों पर होने वाले अन्याय को लेकर कल महत्वपूर्ण बैठक
अमरावती/ दि.24– हाल ही में एक मामले के सिलसिले में गाडगे नगर पुलिस थाने में एड. अंकुश तगाडे के साथ पुलिस थाने में विवाद हुआ. उनके खिलाफ दफा 353 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया गया था. उनकी जमानत पर 26 मई को न्यायमूर्ति जोशी की अदालत में सुनवाई होने वाली थी, परंतु इस तरह वकीलों पर हो रहे अन्याय को देखते हुए सभी 50 से अधिक वकीलों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. शोएब खान से चर्चा की और एड. तगाडे को स्थायी जमानत देने तक अंतरिम जमानत देने की मांग की गई. इसपर अंतरिम बेल तैयार कर अदालत में पेश किया गया. जिसे मान्य करते हुए न्यायमूर्ति जोशी की अदालत ने एड. अंकुश तगाडे को 15 हजार रुपए की बेल पर छोड दिया है. इसके आगे वकीलों पर अन्याय न हो इस बात को देखते हुए कल वकीलों की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है.
एड. अंकुश तगाडे पर अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों की तरह हथकडी भी लगाई गई. इस तरह अगर वकीलों के साथ रवैया अपनाया गया तो, कोई भी वकील पुलिस थाने में कैेसे जाएगा, वकीलों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. शोएब खान के समक्ष उपस्थित किया. चर्चा के दौरान नाराज वकीलों ने थानेदार आसाराम चोरमले के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की. चर्चा के बाद अंतरिम बेल तैयार कर न्यायमूर्ति जोशी की अदालत में पेश की गई. अदालत में एड. परवेज खान ने दलीले पेश करते हुए कहा कि, एड. तगाडे के खिलाफ दफा 353 के तहत केस नहीं बनता. वकीलों के साथ पुलिस थाने में इसी तरह का रवैया अनुचित है और उच्च न्यायालयों के कई फैसलों के बारे में अदालत के समक्ष बात रखी गई. जिससे न्यायमूर्ति जोशी ने 15 हजार रुपए की बेल पर एड. अंकुश तगाडे को अंतरिम बेल दे दी है. इस समय एड. छोटू सोनोने, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. महेंद्र तायडे, एड. शब्बीर हुसैन, एड. सिध्दार्थ गायकवाड, एड. अजहर नवाज, एड. मुकेश देशमुख, एड. राजा देशमुख, एड. रियाज रुलानी समेत 50 से अधिक वकीलों का समावेश था. वकीलों पर होने वाले अन्याय के मुद्दे को लेकर कल वकीलों की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है, जिसपर सभी का ध्यान लगा हुआ है.

Related Articles

Back to top button