अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एड. जगदीश शर्मा को पितृशोक

अमरावती /दि. 16– बडनेरा शहर के लकडगंज निवासी तथा आयकर सलाहकार एड. जगदीश शर्मा, सीए रतन शर्मा और एड. चंदन शर्मा के पिता नत्थुलाल शर्मा का आज सुबह 11 बजे उनके निवासस्थान पर निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. शाम 5 बजे अकोला रोड स्थित हिंदु स्मशान भूमि पर शोकाकुल वातावरण में उनकी अंत्येष्टि की गई. इस अवसर पर शहर के समस्त व्यापारी सहित अनेक मान्यवरों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वे अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे, दो बेटी, नाती-पोतों का भरापूरा परिवार छोड गए है.

Back to top button