अमरावती

एड. ठाकुर द्बारा आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों में अनुदान का वितरण

किसान आत्महत्या रोकने के लिए प्रभावी प्रयास करेंगे

* पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर का दावा
अमरावती/दि.15 – अब से कोई किसान आत्महत्या न करें, किसान आत्महत्या रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे. यह दावा पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया. आज एड. यशोमति ठाकुर द्बारा अमरावती के आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों में सानुग्रह अनुदान के चेक का वितरण किया गया. इस वक्त उन्होंने पीडित परिवारों के सदस्यों से संवाद साधकर उनका सांत्वन भी किया.
अमरावती जिले के डवरगांव, वलगांव, सालोराखुर्द के शुभांगी मनोज गावंडे, हिमानी प्रमोद जवंजेकर, ललिता मधुकर पाटील व मंदा रमेश देशमुख इन आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों में सानुग्रह अनुदान चेक का वितरण एड. ठाकुर के हस्ते किया गया. प्रत्येक परिवार को शासन से मंजूर प्रत्येकी 30 हजार रुपए के चेक का वितरण किया गया. इस वक्त पीडित किसान परिवारों से संवाद साधते हुए यशोमति ठाकुर भावूक हो गई थी. परिवार का प्रमुख व्यक्ति जाने के बाद उस परिवार की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है. आत्महत्याग्रस्त परिवारों के वारिसों को आर्थिक मदद के रुप में कितनी भी मदद दी गई, तो भी उस परिवार की कमी भरी नहीं जा सकती. इसलिए अब एक भी किसान आत्महत्या न करें, इसके लिए प्रभावी प्रयास करने का आश्वासन भी एड. यशोमति ठाकुर ने दिया.

Related Articles

Back to top button