एड. समीर पठान की तलाश में एडी-चोटी का जोर लगा रही गाडगे नगर पुलिस
गत रोज ही दर्ज हुआ था वकील की गुमशुदगी का मामला
अमरावती/दि.17 – मूलत: वाशिम जिले के मानोरा गांव से वास्ता रखने वाले तथा विगत कुछ समय से अमरावती की कोर्ट में वकीली की प्रैक्टीस करने वाले एड. समीर पठान के अकस्मात लापता हो जाने के मामले में गाडगे नगर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश हेतु एडी-चोटी का जोर लगाना शुरु कर दिया है. लेकिन अब तक एड. समीर पठान का कही कोई पता नहीं चल पाया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले से वास्ता रखने वाले एड. समीर पठान विगत कुछ समय से गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे और स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय में प्रैक्टीस कर रहे थे. जहां पर कई वकीलों के साथ उनकी अच्छी खासी जान-पहचान हो गई. जिनसे अपने वक्त-जरुरत का हवाला देते हुए एड. समीर पठान ने काफी सारी रकम उधार ले रखी थी. परंतु कुछ समय बीत जाने के बाद पैसा देने वाले वकीलों ने एड. समीर पठान से अपनी रकम वापिस लौटाने हेतु तगादा लगाना शुरु कर दिया, तो बीती शाम एड. समीर पठान अचानक ही लापता हो गये. साथ ही लापता होने से पहले उन्होंने खुदको पैसे देने वाले सभी वकीलों के मोबाइल पर मैसेज भेजते हुए कहा कि, उनके द्वारा लगाये जाने वाले तगादे से तंग आकर वे अपनी जान का काम ज्यादा करने जा रहे है. जिसके लिए उनसे पैसों का तगादा लगाने वाले लोग जिम्मेदार रहेंगे. यह मैसेज मिलते ही एड. समीर पठान को पैसा उधार दे चुके वकीलों में अच्छा खासा हडकंप मच गया तथा इनमें से कुछ वकीलों ने एड. समीर पठान के परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एड. समीर पठान के भाई तुरंत ही अमरावती पहुंचे और उन्होंने अपने भाई की गुमशुदगी को लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं एड. समीर पठान द्वारा कुछ वकीलों को सुसाइड मैसेज भेजे जाने को लेकर गाडगे नगर पुलिस ने एनसी मैटर भी दर्ज किया गया है. वहीं अब तक एड. समीर पठान का कही कोई पता नहीं चल पाया है.