अमरावती

एड. मूंधडा, सीए चांडक माहेश्वरी महासभा पर

चुनाव अधिकारी एड. कलंत्री की घोषणा

* जिला संगठन से विदर्भ पर भी प्रतिनिधि निर्वाचित
अमरावती/दि.3- जिला माहेश्वरी संगठन से महासभा और विदर्भ प्रदेश समिति हेतु निर्वाचित प्रतिनिधि भेजने की प्रक्रिया रविवार 2 अप्रैल को धर्मदाय कॉटन फंड कमेटी सभागार में संपन्न हुई. जिसमें पूर्व प्रभाग से जिला अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालानी, उत्तर से सीए राजेश चांडक, पश्चिम से एड. राजेश मूंधडा के चयन की घोषणा की गई. ऐसे ही विदर्भ प्रदेश कार्य समिति हेतु पश्चिम क्षेत्र से चार नामों के लिए चुनाव कराए गए. जिसमें सर्वाधिक 14 वोट प्राप्त कर शंकर भूतडा, संजय जाजू, अशोक जाजू और राधेश्याम बाहेती को निर्वाचित घोषित किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन अधिकारी के रुप में एड. रामपाल कलंत्री और उनके सहयोगी चुनाव अधिकारी के रुप में एड. राधेश्याम लढ्ढा, एड. राजीव महेंद्र एवं अमर राठी ने दायित्व संभाला था. यह भी बताया गया कि महासभा के लिए उत्तर क्षेत्र से प्रा.डॉ. विजय कुमार भांगडिया और सीए राजेश चांडक के दो नामांकन थे. प्रा.डॉ. भांगडिया ने नाम पीछे ले लिया जिससे सीए चांडक के चयन की घोषणा चुनाव अधिकारी ने कर दी. ऐसे ही पश्चिम क्षेत्र से अशोक सोनी और एड. राजेश मूंधडा के नामांकन थे. अशोक सोनी ने नाम पीछे लिया. एड. मूंधडा को निर्वाचित घोषित किया गया. पूर्व क्षेत्र से एकमात्र नामांकन डॉ. सूर्यप्रकाश मालानी का रहा. उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया. उसी प्रकार उत्तर और पूर्व क्षेत्र से पांच-पांच लोग निर्विरोध विदर्भ कार्यसमिति हेतु निर्वाचित घोषित किए गए.

Related Articles

Back to top button