देशमुख व जगताप को ईडी की नोटीस
जगताप को 20 व देशमुख को 23 सितंबर को होना होगा पेश
* बबलू देशमुख व उत्तरा जगताप के नाम आया है समन्स
अमरावती/दि.17- प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष तथा जिला बैंक के पूर्व अध्यक्ष बबलू उर्फ अनिरूध्द सुभानराव देशमुख तथा पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप की पत्नी व बैंक की निवर्तमान अध्यक्षा उत्तरा जगताप के नाम समन्स जारी किया गया है. विगत 15 सितंबर को जारी किये गये इस समन्स में उत्तरा जगताप को 20 सितंबर व बबलू देशमुख को 23 सितंबर को ईडी के समक्ष पूछताछ हेतु उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. ईडी के अस्सिटंट डाईरेक्टर अमितेश मलीक द्वारा यह नोटीस धनशोधन निवारण अधिनियम 2002 (2003 का 15) के प्रावधान अंतर्गत जारी किया गया है. जिसमें बबलू देशमुख को 23 सितंबर तथा उत्तरा जगताप को 20 सितंबर को सुबह 11 बजे आवश्यक दस्तावेजों के साथ मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने हेतु कहा गया है.
जिले की राजनीति सहित सहकार क्षेत्र में अच्छा-खासा दबदबा व रसूख रखनेवाले बबलू देशमुख के साथ ही वीरेंद्र जगताप की पत्नी उत्तरा जगताप के नाम ईडी द्वारा समन्स जारी किये जाने की जानकारी मिलते ही जिले की राजनीति सहित सहकार क्षेत्र में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
बता दें कि, बबलू देशमुख तथा जगताप दम्पत्ति का जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक से सीधा वास्ता है और देशमुख व जगताप की जोडी विगत दस वर्षों तक जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की सत्ता में रही. इसी दौरान जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्वारा अपने पास अतिरिक्त रहनेवाली 700 करोड रूपयों की राशि को म्युच्युअल फंड में निवेेश किया गया था. जिसके बदले म्युच्युअल फंड कंपनी द्वारा कमीशन एजेंटस् को 3.39 करोड रूपयों की दलाली दी गई. किंतु इस निवेश की ऐवज में नियमानुसार किसी भी पक्ष द्वारा किसी भी तरह की दलाली नहीं दी जानी चाहिए थी. जिसकी वजह से इस मामले को लेकर बैंक के तत्कालीन प्रशासक व जिला उपनिबंधक संदीप जाधव द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी और मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई थी. इसी दौरान ईडी ने इस मामले में ध्यान देते हुए बैंक के तत्कालीन प्रशासक संदीप जाधव को मुंबई बुलाते हुए उनसे इस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. इसी बीच जिला विशेष लेखा परीक्षक सुनीता पांडे ने बैंक द्वारा किये गये निवेश को नियमबाह्य बताते हुए बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष व सीईओ सहित सभी संचालकों एवं तीन सनदी लेखापालों को नोटीस जारी की थी. इन्हीं तमाम घटनाक्रमों के बीच आगामी 4 अक्तूबर को बैंक के नये 21 सदस्यीय संचालक मंडल का चुनाव होने जा रहा है. जिसमें बबलू देशमुख सहित कई निवर्तमान संचालक एक बार फिर चुनावी मैदान में है और प्रचार का दौर शुरू हो चुका है. किंतु इसी बीच ईडी द्वारा बबलू देशमुख व उत्तरा जगताप के खिलाफ समन्स जारी किया गया. जाहीर तौर पर यह समन्स जिला बैंक में उजागर हुई आर्थिक गडबडियों के बारे में पूछताछ करने हेतु ही जारी किया गया है. ऐसे में निश्चित तौर पर देशमुख व जगताप के लिए जिला बैंक के चुनाव कुछ हद तक मुश्किलों से भरे साबित हो सकते है. वहीं दूसरी ओर अब सभी की निगाहें आगामी 20 व 23 सितंबर की ओर लगी है, जब बबलू देशमुख व उत्तरा जगताप को ईडी के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने है. ऐसे में इस बात को लेकर कौतुहल भी देखा जा रहा है कि, ईडी द्वारा इन दोनों से क्या पूछताछ की जाती है और इन दोनोें द्वारा अपनी ओर से क्या जवाब दिया जाता है.