अमरावती

साई मंदिर के अध्यक्ष पद पर एड. रामगोपाल कलंत्री का चयन

2027 तक संभालेंगे बागडोर

अमरावती/ दि. 13– स्थानीय मोतीनगर समीप स्थित प्रसाद कॉलोनी के शासकीय कर्मचारी संस्था अंतर्गत श्री साईप्रसाद योगाभ्यास एवं सांस्कृतिक मंडल श्री साई मंदिर की स्थापना की गई. मंडल पर 5 साल के लिए ट्रस्टियों का चुनाव संस्था के सदस्यों द्बारा लिया जाता है . एड. रामपाल कलंत्री का प्रथमत: अध्यक्ष पद पर 2002 में चयन हुआ था. इसके बाद लगातार इस पर एड. कलंत्री का चयन सदस्यों द्बारा अध्यक्ष के रूप में किया गया. इस बार भी 2022 से 2027 तक के कार्यकाल के लिए उपस्थित सदस्यों द्बारा पुन:श्च एड. कलंत्री के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए 5 वी बार अध्यक्ष पद की कमान सौंपी. दिनानाथ शिंगणे सचिव के रूप में एड. कलंत्री को सहयोग कर रहे है. इस बार भी शिंगणे का चयन सचिव पद पर किया गया. एड. कलंत्री ने मंदिर का अध्यक्ष पद संभाला तब से लगातार मंदिर में सुधार एवं सुव्यवस्थित संचालन हो रहा है. मार्बल, 31 फुट घुमट, हॉल, किचन एवं 31 किलो के चांदी का सिंहासन का निर्माण, पानी के लिए हैंडपंप लगाया गया. मंदिर के प्रांगण में प्रतिवर्ष भागवत कथा, शिवपुराण कथा, श्री साई चरित्र, श्री संत चरित्र, ग्रामगीता का प्रवचन, देवी महात्म्य कथा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है. कथा समाप्ति पश्चात महाप्रसाद भी रखा जाता है. मंदिर में साईबाबा उत्सव, श्रीराम नवमी, जन्माष्टमी तथा विविध धार्मिक आयोजन होते है. हर गुरूवार एवं एकादशी के दिन महिलाओं का भजन कार्यक्रम होता है यह सभी कार्य प्रसाद कॉलोनी निवासी करते है. एड. रामगोपाल कलंत्री पूर्व श्री श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती, हिंदू बाल अनाथालय, गौरक्षण संस्था अमरावती, भिवापुरकर अंध विद्यालय के पदाधिकारी रह चुके है. साथ ही अमरावती जिला वकील संघ के एवं जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग के अध्यक्ष पद भी रह चुके है. फिलहाल वे श्री जडावबाई संस्कृत पाठशाला अमरावती के सचिव पद की भी जिम्मेदारी संभाल रहे है.

Related Articles

Back to top button