एड. प्रभाकर वानखडे प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख पद नियुक्त
सर्वशाखीय माली समाज परिचय सम्मेलन में सौंपा नियुक्ति पत्र
अमरावती/ दि. 14– स्थानीय माली समाज बहुउद्देशीय संस्था के प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख पद पर समाज सेवक, साहित्यिक तथा ज्येष्ठ पत्रकार प्रभाकर राव वानखडे की नियुक्ति की गई. जिसमें उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र अभियंता भवन में आयोजित सर्वशाखीय माली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सम्मेलन अध्यक्ष सुरेश राउत ने सौंपा और उनका शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया.
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एड. श्रीकांत नागरीकर, गणेशराव काटोले, विजय पाटनकर, रामा सोलंके, मनोज भेले, अमर देशकर, वक्ता प्रकाश मारोटकर, अक्षय चव्हाण, दिनेश भुसारी, वसंत उपरीकर, विजय धाकुलकर, श्रीकृष्ण बनसोड, अजय राउत, नीलेश नागपुरे, संजय खडसे, वैशाली धाकुलकर, ज्योति बनकर, राजा हाडोले, इंजी. वासुदेव चौधरी, अशोक दहीकर, प्रवीण पेटकर, संजय वाघुले, विजय वानखडे, बंडु कथिलकर, अनूप राउत, यशवंत उपरीकर, गिरीश बेले आदि उपस्थित थे. वानखडे की नियुक्ति पर उपस्थित मान्यवरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. परिचय सम्मेलन का संचालन वृंदा काटकर ने किया व आभार गायत्री कांबले ने माना.