हरीना फाउंडेशन का आयोजन
अमरावती/दि.17- हरीना फाउंडेशन ने आगामी 10 जून को विश्व नेत्रदान दिवस मनाने की तैयारी आरंभ कर दी है. इस बार आयोजन समिति की बागडोर वरिष्ठ समाजसेवी एड. आर.बी. अटल को सौंपी गई है. रविवार को महेशभवन में हुई बैठक में युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सावला को संयोजक बनाए जाने की घोषणा करतल ध्वनि के बीच की गई. आयोजन समिति में सर्वश्री चंद्रशेखर भोंदू, वासु खेमचंदानी, सुधीरभाई शाह, सीए नीलेशभाई लाठिया, एड. प्रशांत देशपांडे, विजय भूतड़ा, डॉ. राजेश बूब, अनिल सिकची, सीए प्रवीण अग्रवाल, सीए श्याम राठी, चेतन कोटेचा, सौ. वाणी नवीनचंद्र रेड्डी और संयोजन समिति में पुरुषोत्तम मूंधडा, प्रा.मुकेश लोहिया, कमलकिशोर मालानी, आलेख खंडेलवाल, अमित चांडक शामिल हैं.
फाउंडेशन के सचिव राजेंद्र वर्मा ने बताया कि आगामी 10 जून को शहर की अनेक संस्थाओं को जोड़कर बड़े प्रमाण पर पाऊले चालली उजेड़ाची वाट थीम पर जनजागृति होगी. आयोजन में नेत्रदाता, अवयव दाता और देहदान करने वालों के परिवार के प्रति कृतज्ञता समारोह का आयोजन होगा.
सभा में सर्वश्री मनोज राठी, चंद्रकांतभाई पोपट, रामप्रकाश गिल्डा, राजेंद्र भंसाली, संजय भूतड़ा, ओमप्रकाश खेमचंदानी, शरद कासट, नरेश सोनी, अजय टाके, धीरज गांधी, सुरेश वसानी, शरणपाल सिंह अरोरा, प्रशांत राठी,सुरेंद्र पोफली, नीलेश चिठोरे, अशोक जाजू, प्रदीप चड्ढा, अशोक गिल्हानी, सारंग राऊत, विजय मोहता, प्रमोद राठी, टेकचंद केशवानी, संतोष कासट, अविनाश राजगुरे, सुरेश रतावा, रियाज खान, मुश्ताकभाई बिल्डर, काजी आहाद अली, नरेश अंगनानी, शरद कानेर, नवीन पेठे, प्रा. मोनिका उमक, भारती मोहोकार आदि उपस्थित थे.