अमरावती

एड. संदीप खंडेलवाल ने लॉयन्स इंद्रपुरी को सदिच्छा भेंट दी

अमरावती/दि.30 – स्थानीय बडनेरा बायपास रोड स्थित दी प्राइम पार्क होटल में लायन्स क्लब आफ अमरावती द्वारा आयोजित प्रांतपाल समारोह में लायन्स डिस्ट्रीक्ट 323 एच-1 के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर एमजेएफ संदीप खंडेलवाल ने लायन्स इंद्रपुरी को सदिच्छा भेंट दी.
डिस्ट्रीक्ट गवर्नर संदीप खंडेलवाल ने भेंट दौरा सर्वप्रथम अध्यक्ष अजय लुल्ला द्वारा पुष्पगुच्छ स्मृतिचिन्ह, मोमेंटो देकर स्वागत किया गया व गर्वनर के 2020-21 वर्ष भर किए गये सामाजिक उपक्रमों का ब्यौरा लायन राजकुमार मनोजा ने सदन में प्रस्तुत किया गया. प्रांतपाल द्वारा लायन्स इंद्रपुरी द्वारा किए गये उपक्रमों की सराहना की व अध्यक्ष अजय लुल्ला वरिष्ठ लायन डॉ. रामदेव सिकची, डॉ. रविन्द्र कासट, सुभाष राठी, रमेश असनानी, राजकुमार मनोजा, चंद्रकांत पोपट, रूद्रपालसिंह ठाकुर, एड. विजय संगेकर को डिस्ट्रीक्ट लायन्स पिन देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम में रिजन चेअरपर्सन हरीश उदासी, पास्ट डिस्ट्रीक्ट गवर्नर डॉ.रामदेव सिकची, अध्यक्ष अजय लुल्ला, कोषाध्यक्ष प्रकाश मनोजा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कासट, रूद्रपालसिंह ठाकुर, रमेशलाल असनानी, विलास साखरे, राजकुमार मनोजा, सतीश तलरेजा, चंद्रकांत पोपट, नारायण उपरकर, रविन्द्र उघडे, एड. विजय संगेकर, सुनील चौधरी, पुष्पलता इंधाने, सुभाष राठी, प्रवीण मानेकर व लायन्स सदस्य हुकुमचंद गुप्ता, दिलीप इंगले, अवनीकांत वर्मा, नागपुरे, चंद्रकांत मांढे, हरप्रित सलूजा, रतन शर्मा, मनीष टाले, प्रमेन्द्रसिंग ठाकुर, एड. प्रशांत देशमुख, सुनील जवादे आदि लायन्स सदस्य उपस्थित थे.
प्रांतपाल एड. संदीप खंडेलवाल, रिजन चेअरपर्सन निक्कु खालसा, जोन चेअरपर्सन हरीश उदासी ने अपने विचार व्यक्त किए व प्रांतपाल का परिचय विलास साखरे ने सदन में रखा व सेक्रेटरी रिपोर्ट राजकुमार मनोजा , अध्यक्षीय भाषण में अजय लुल्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन सुनील चौधरी ने व आभार अजय लुल्ला ने माना.

Back to top button