अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एड. शुभम गुप्ता व्दारा लगाए गए आरोप बिल्कुल गलत

मनपा की सरकारी जमीन को लेकर हो रहा विवाद

ट्रायबल फोरम ने लगाया पत्रवार्ता में आरोप
अमरावती/दि.15 – पिछले दिनों एड. शुभम बंसीलाल गुप्ता व्दारा फ्रेजरपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी. कि भिमराव कोडापे, हरिभाऊ तोराम, अनुज कोडापे, अश्विन कुंभरे, सुरज मसराम व सुंदरलाल उईके ने मिल कर एड.शुभम गुप्ता पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिसके चलते फ्रेजरपुरा पुलिस ने उल्लेखित व्यक्तियों पर अपराध दाखिल कर मामला दर्ज किया. जो कि सरासर गलत है. पुलिस ने पहले इस मामले की जांच करनी चाहिए थी. फिर मामला दर्ज करना चाहिए था. शुभम गुप्ता व्दारा लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल गलत व बेबुनियाद होने का दावा आज स्थानीय मराठी पत्रकार भवन में हुई एक पत्रवार्ता के दौरान ट्राईबल फोरम के दिनेश टेकाम ने लगाया.
गुरुवार को हुई पत्रवार्ता के दौरान टेकाम ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 फरवरी को रात 8 बजे महादेवखोरी के पुल के पास उपर उल्लेखित व्यक्तियों व्दारा चाकु से हमला कर घायल कर दिया गया. जिसके चलते फ्रेजरपुरा पुलिस ने भिमराव कोडापे, हरिभाऊ तोराम, अनुज कोडापे, अश्विन कुंभरे, सुरज मसराम व सुंदरलाल उईके पर मामला दर्ज किया. टेकाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि एड.शुभम गुप्ता यह रानी दुर्गावती नगर में आदिवासी समाज के साथ ही रहता है. परिसर में मनपा की एक खुली जगह है. जहां रानी दुर्गावती का बोर्ड लगा हुआ है. इसी स्थान पर एड. गुप्ता व्दारा अपने नाम का फलक लगाने को लेकर जगह के विवाद के कारण ही परिसर के नागरिकों पर झुठा आरोप लगाया जा रहा है. जबकि कई बार एड. शुभम गुप्ता ने परिसर की महिला नागरिकों से भी कई बार इस विषय पर विवाद कर गाली गलौज किया है. जिसकी शिकायत फ्रेजरपुरा थाने में की गई है. पत्रवार्ता में टेकाम ने यह भी बताया कि इसी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के सचिव व किराना दुकानदार व्यवसायी गजानन टाकले भी मनपा की खुली जगह में गाय-भैंस बांधने को लेकर परिसर के नागरिकों से विवाद करते है. इसी के चलते गुप्ता व टाकले साथ में रहकर यहां के नागरिकों को परेशान करते है. खुद पर हुए हमले की बनावट घटना बन कर परिसर के नागरिकों को फसाने का षडयंत्र एड. गुप्ता व्दारा रचा जाने का आरोप भी इस समय दिनेश टेकाम व अन्य व्दारा लगाया गया. यह मंदिर की जगह का विवाद न होकर सरकारी जगह पर अपने नाम फलक को लगाने का विवाह होने की बात भी इस समय पत्रवार्ता में कही गयी. साथ ही पुलिस व्दारा मामले की पुरी तरह बारिकी से जांच कर व परिसर के सीसीटीवी कैमरे जांच करने की मांग पत्रवार्ता के दौरान की गयी. वही एड. शुभम गुप्ता पर एट्रासिटी के अपराध दर्ज करने की मांग इस समय की गई. पत्रवार्ता में दिनेश टेकाम के साथ नागोराव भिमराव कोडापे, हरिभाऊ तोराम, अनुज कोडापे, अश्विन कुंभरे, सुरज मसराम, सुंदरलाल उर्ईके सहित परिसर के अनेक नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button