अमरावती/दि.11- रक्षाबंधन पर अमरावती जिले समेत राज्य में अन्य जगह पर लगभग डेढ लाख राखियां भेजकर पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अनोखा रक्षाबंधन मनाया. इस अनूठे उपक्रम से रिश्तों में मधुरता का जतन किया जा रहा है. जिससे रक्षाबंधन के दौरान विधायक एड. यशोमति ठाकुर की पहचान डेढ लाख राखियां भेजनेवाली ताई के रूप में हुई है.
रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का त्यौहार है. इस दिन बहन अपने भाई के दीर्घायु और जीवन में खुशहाली की प्रार्थना करती है, लेकिन जिनकी बहन नहीं है, ऐसे भाईयों को एड. यशोमति ठाकुर ने डेढ लाख राखियां भिजवाई है. लगभग 338 गांवों में उन्होंने यह राखियां बंटवाई है. यहां उल्लेखनीय है कि, कई वर्षों से शुरू इस उपक्रम में प्रतिवर्ष राखियों की संख्या बढती जा रही है. रक्षाबंधन के दिन भाईयों को समय पर राखी के लिफाफे पहुंच पाये.