खाद्य तेल हुआ सस्ता, गृहणियों को मिली राहत
अमरावती/दि.3 – इस समय जहा एक ओर सभी जीवनाश्यक वस्तूओं के दाम आसमान छू रहे है और लोगबाग महंगाई से त्रस्त हो गए है. वहीं दूसरी ओर खाद्य तेलों के दामों में गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते बढती महंगाई के दौर में सर्वसामान्यों को कुछ हद तक राहत मिल रही है. विगत एक माह के दौरान सोयाबीन तेल के 15 किलो वाले डिब्बे के दामों में 300 रुपए की कमी आयी है. यानि प्रति किलो 20 रुपए से दाम घटे है.
* किस तेल के क्या है दाम
तेल दाम
सोयाबीन 120
सूर्यफूल 140
राइस ब्रान 120
पाम 110
सरसो 140
जवस 130
मूंगफल्ली 200
* 20 से 40 रुपए हुआ सस्ता
अब तक फूटकर विक्रेताओं द्बारा 180 रुपए प्रतिकिलो की दर पर बेचा जाने वाला सूर्यफूल तेल अब 140 रुपए प्रतिकिलो की दर पर आ गया है. यानि सूर्यफूल तेल के दामों में प्रतिकिलो 40 रुपए की कमी आयी है. वहीं 3 माह पहले 160 रुपए प्रतिकिलो की दर पर रहने वाला सोयाबीन तेल अब 120 रुपए प्रतिकिलो के स्तर तक आ पहुंचा है. सोयाबीन तेल के दाम में भी 40 रुपए प्रतिकिलो की कमी आयी है. इसके अलावा अन्य सभी तेलों के दामों में भी 20 से 40 रुपए प्रतिकिलो की गिरावट देखी जा रही है.
* किस वजह से सस्ता हुआ तेल
तेल व्यवसायियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने तेल पर लगने वाले 15 फीसद आयात शुल्क को पूरी तरह से खत्म कर दिया. जिसके चलते सोयाबीन, सूर्यफूल व पाम तेल की आयात बढ गई है. साथ ही देश सहित विदेशों में तीलहनों का उत्पादन भी इस बार शानदार रहा. जिसके चलते सभी तरह के तेलों के दाम घटे है.