अमरावती

खाद्य तेल फिर महंगा हुआ

सस्ते होने की उम्मीद पर फिरा पानी

नागपुर दि. 24 – केंद्र सरकार ने खाद्य तेल का आयात शुल्क कम किया था. जिसके कारण सामान्य ग्राहकों को कम से कम 5 से 10 रुपए का दर कम होने का अनुमान था. मगर वह विफल हो गया. खाद्य तेल की कीमत कम होने की बजाय लगातार बढ रही है. जिसके कारण सामान्य जनता को महंगाई का सामना करना पडेगा. सभी तेल की दर में 2 से 3 रुपए से वृध्दि हुई है. इसके पीछे बडे पैमाने पर स्टॉक किये जाने की बात कही जा रही है.
इस बार हुई बारिश से देश के तेल बीजों का उत्पादन घटेगा, ऐसा अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. इसके कारण भविष्य में खाद्य तेल की दर बढेगी, मगर इसकी तीव्र झलक सामान्य ग्राहकों को अब से ही दिखने लगी है. खाद्य तेल की कीमत न बढे, इसके लिए खाद्य तेल पर आयात शुल्क केंद्र सरकार ने कम की थी. मगर तेल की दर लगातार बढने के कारण इस दरवृध्दि के पीछे कौन, ऐसा प्रश्न निर्माण हो रहा है. कुछ आघाडी की कंपनियां ई-तेल के कार्टेलिंग कर रही है, ऐसा आरोप भी लगाया जा रहा है. परंतु सामान्य जनता को बेवजह भुगतने के लिए विवश होना पड रहा है

Related Articles

Back to top button