अमरावती

खाद्य तेल की कीमतें कुछ पैमाने पर हुई कम

सर्वसामान्यों को महंगाई से मिला थोड़ा दिलासा

अमरावती/दि.29-कच्चे सोयाबीन व कच्चे सूर्यफूल तेल के आयात को प्रोत्साहन मिले, इसलिए केंद्र सरकार ने दो वर्ष के लिए सीमा शुल्क रद्द करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते तेल की कीमत 15 से 20 रुपए प्रति लिटर कम हुई है. इसलिए सर्वसामान्यों को महंगाई से थोड़ा दिलासा मिला है.
गत दो वर्ष में खाद्य तेल की कीमतों में काफी वृद्धि हुई थी. 90 रुपए प्रतिकिलो वाला तेल 150 रुपए किलो पर पहुंचा था. जिसके कारण सर्वसामान्य परेशान थे. दरमियान केंद्र सरकार ने खाद्य तेल के कीमत कम करने से सीमा शुल्क दो वर्ष के लिए रद्द करने का निर्णय लिया. जिसके चलते तेल की कीमत कुछ पैमाने पर कम हुई है. बावजूद इसके इंडोनेशिया ने पामतेल निर्यात पर लगाई गई बंदी भी उठाई है.
मराठी श्रावण मास आज से शुरु हुआ है. चातुर्मास की शुरुआत हो चुकी है. आगामी चार महीने प्रत्येक जाति-धर्म के विविध त्यौहार रहते हैं. त्यौहारों के दिनों में पंच पकवान तैयार करने के लिए तेल की मांग बढ़ती है. विगतकुछ दिनों में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के कारण तेल की कीमतें लगातार कम हो रही है. सद्यस्थिति में 15 से 20 रुपए से प्रतिलिटर कम हुई है.

खाद्य तेल सस्ता फिलहाल की दर
महिनेभर पहले की दर
(प्रति किलो)
करडी
फल्लीदारा
सोयाबीन
सूर्यफूल
सरकी
सरसो
तिल्ली
पामतेल

Related Articles

Back to top button