अमरावती

खाद्य तेल के दाम घटे

त्यौहारी सीजन में केंद्र सरकार का बडा गिफ्ट

मार्च 2023 तक मिलेगी कस्टम ड्यूटी में रियायत
पाम, कॉटन, सोयाबीन ऑइल कीमतों में भारी गिरावट
अमरावती -/दि.4  देश में चल रहे त्यौहारी सीजन के बीच केंद्र सरकार द्बारा लिए गए एक बडे फैसले से महंगाई के चलते परेशान आम आदमी को थोडी राहत मिली है. दरअसल सरकार ने खाद्य तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी की छूट को मार्च 2023 तक बढा दिया है. वैसे इंपोर्ट ड्यूटी में छूट की डेडलाइन सितंबर 2022 को समाप्त हो गई. जिसे छह महीने के लिए और बढा दिया गया है. इससे सप्लाई में सुधार होेगा और कीमत कंट्रोल में रहेगी.
दशहरा और दिवाली जैसे त्यौहार भारतीय संस्कृति में काफी अहम माने गए हैं और किसी खास त्यौहार पर कोई खास खाद्य पदार्थ ना बनें, ऐसा होना मुश्किल है. थोडा बहुत ही सही, लेकिन गरीब से गरीब व्यक्ति भी त्यौहारों का आनंद उठाने के लिए घर में कुछ पकवान बनाता ही हैं. गत कुछ वर्षों के रुख को देखे तो बढती डिमांड के साथ त्यौहार सीजन पर तेल, आटा, मैदा जैसी चीजों के दामों में इजाफा आ जाया करता. लेकिन इस वर्ष जो हुआ वह इसके विपरित है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम यानी सीबीआईसी ने खाने के तेल की कीमत को कंट्रोल में रखने के लिए आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट जारी रखने का फैसला किया है. सीबीआईसी ने एडिबल ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी में छूट को 31 मार्च 2023 तक बढाने का फैसला किया है. इससे सप्लाई बेहतर होगी, जिसके कारण कीमत कंट्रोल में रहेगा. पहले इस छूट की डेडलाइन 30 सितंबर तक थी. जिसे छह महीने के लिए बढाया गया है. ग्लोबल मार्केट में कीमत में कटौती का असर देखा जा रहा है और खाने के तेल का भाव लगातार घट रहा है.
केंद्र सरकार द्बारा लिए गए इस निर्णय का असर खुदरा बाजार में साफ देखा जा सकता है. सितंबर के पहले माह में सोयाबीन तेल की 15 किलो की टीन 2600/2650 रुपए की बिक रही थी. अब यह लुढककर 2000 रुपए प्रति टीन पर आ गई है. कॉटन और पाम आइल का हाल भी ऐसा ही है. पहले कॉटन आइल की 15 किलो की टीन 2600 रुपए की बिक रही थी. अब इसकी कीमत 2200 रुपए तक नीचे आ गई है. 2500 से 2600 रुपए प्रति टीन के बीच बिकने वाला पाम आइल अब 1500 रुपए प्रति टीन बिक रहा है. खुदरा बाजार में सोयाबीन, कॉटन और पाम के अलावा राइस ब्रान, सूर्यफूल और मुंगफली तेल की कीमतें भी थोडी कम हुई हैं. सूर्यफूल का तेल 2650 रुपए प्रति टीन बिकता था, अब 2250 रुपए प्रति टीन बिक रहा है. राइस ब्रान आइल पहले 2150 रुपए प्रति टीन बिकता था, अब 2100 रुपए हो गया है. मूंगफली तेल पहले 2800 रुपए प्रति टीन तक बिकता था, अब वह भी 2700 रुपए प्रति टीन हो गया है.

बाहर से आयात करना पडता खाद्य तेल
भारत भले ही यूके को पीछे छोड अब दुनिया की 5वीं ताकतवर अर्थव्यवस्था बन गया हो. लेकिन इतनी बडी जनता तक जरुरत की प्रत्येक चीज पहुंचाने के लिए हम आज भी दुसरे देशों पर निर्भर है. तेल उनमें से एक प्रमुख वस्तु है. इंटरनेशनल मार्केट में इसका भाव धीरे-धीरे गिरता जा रहा है. उसी प्रकार अब इस पर इंपोर्ट ड्यूटी जारो कर दिए जाने से तेल कीमातों पर प्रभाव दिख रहा है.
संजय ककरानिया,
संचालक,
अमरावती फूड्स प्रा. लि. व भगवानदास नथमल

तेल के कीमतें (15 किलो टीन/रुपए में)
खाद्य तेल सितंबर अक्टूबर
सोयाबीन 2650 2000
मूंगफली 2750-2800 2700
राइस ब्रान 2150 2100
सनफ्लावर 2650-2700 2250
कॉटन 2600 2200
पाम 2500-2600 1500

Related Articles

Back to top button