एडिफाई स्कूल ने अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस हर्षोल्लास से मनाया
विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किये

अमरावती /दि.1– 21 अप्रैल 2025 एडिफ़ाई स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस हर्षोल्लास और सांस्कृतिक माहौल के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 9वीं की छात्रा सर्वश्री काले ने अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के बारे में जानकारी देकर की. इसके बाद कक्षा 9वीं की छात्रा विदिशा रेवास्कर ने दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं से परिचित कराया.
कार्यक्रम में विद्यालय के सांस्कृतिक प्रमुख एवं नृत्य शिक्षक भरत मोंढे सर ने विभिन्न हस्त मुद्राओं का प्रदर्शन कर नृत्य के महत्व को समझाया. इसके बाद 9वीं कक्षा के छात्र मनु पाटिल, मनस्वी धुले, सर्वश्री काले, विदिशा रेवस्कर और गीत बेलसरे ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक आयोजित हुआ और विद्यार्थियों में नृत्य की एक नई भावना जागृत हुई. छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ता है और छात्रों को आत्म-अभिव्यक्ति के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करता है. उन्होंने भरत मोधे सर और अन्य प्रतिभागियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की.
कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वयक ईशान सर, येलो हाउस हेड संगीता गावंडे, सीसीए हेड भरत सर, आनंद उइके, पल्लवी शिरभाटे, नीरज सर, अनुराग सर एवं समस्त शिक्षण स्टाफ ने सहयोग किया. यह गतिविधि न केवल ज्ञानवर्धक थी, बल्कि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक भी थी. विद्यालय अध्यक्ष पूरनलाल हबलानी ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी. निदेशक शिवराम कृष्णा, रवि इंगले, श्रीमती पल्लवी और निदेशक प्राचार्य डॉ. जैकब दास ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि छात्रों को भविष्य में ऐसे कई मंच मिलेंगे.