एडिफाय स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की
एडिफाय स्कूल विद्यार्थियो की स्केटिंग प्रतियोगिता में भी चमक कायम

अमरावती/दि.17– जिलास्तरीय स्केटिंग एसोसिएशन की तरफ़ से आयोजित ओपन स्टेट ट्रायल स्केटिंग प्रतियोगिता 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई. जिसके अंतर्गत लगभग 20 स्कूलों ने अपनी भागेदारी दर्शाई. जिसमें 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में एडिफाय स्कूल की आई. के 2 की नन्ही छात्रा प्रिशा गजबे ने सभी प्रतियोगी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया श्र उसी प्रकार कक्षा 5 वीं की आराध्या बाफना के भी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर कास्य पदक अपने नाम कर लिया.
इस सफलता पर स्कूल के शिक्षकों के साथ साथ अभिभावक भी काफ़ी खुश नज़र आ रहे थे. इन दोनों विद्यार्थियों को स्केटिंग कोच क्षितिज मोहोड के मार्गदर्शन मिला. साथ ही क्रीड़ा विभाग के आनंद यूईके, प्राची किन्नाके,श्रीरंग वानखडे इत्यादि ने भी अपना सहयोग दिया. विद्यार्थियों के इस शानदार जीत पर संस्था के संस्थापक आदरणीय पूरनलाल हबलानी, डायरेक्ट शिवा रामा कृष्णा, संस्था की उपाध्यक्ष पल्लवी चकीलाला मेडम, स्कूल के निदेशक प्राचार्य डॉ. जैकब दास, संस्था के प्रमुख सदस्य रवि इंगले ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.