अमरावतीमहाराष्ट्र

निरंतर छठवें वर्ष एडिफाय स्कूल का 10 वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

51 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर सभी को हर्षित किया

अमरावती/दि.14– स्थानीय एडिफाय स्कूल का रिजल्ट गत वर्षो की तरह ही अपने छठवे बैच में इस वर्ष भी प्राचार्य डॉ. जैकब दास महोदय के मार्गदर्शन से शत- प्रतिशत रहा. इसमें विद्यार्थियों के साथ- साथ शिक्षकों की मेहनत भी रंग लायी. साथ ही अभिभावकों का भी इसमें पूरा सहयोग रहा. स्कूल के टॉपर वेदांत ककानी तथा ओजस्वी राउल ने 96.4% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. आरूषि बाफना ने 95.2% अंक लेकर द्बितीय स्थान प्राप्त किया तथा लाकर शरयू घूटे ने 94.4% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह ऋषिकेश काबरा 94.4% अंक लेकर चतुर्थ स्थान पर रही. पांचवे स्थान पर 92.8% मिष्ठी बसंतवानी तथा अदिति भरखडे ने 92.6 % प्राप्त कर छठवे स्थान पर रही. 51 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थियों ने 90 % के उपर अंक लेकर सभी को हर्षित कर दिया. जिसमें प्रिंसी आसुदानी ने 91.8% , अभिराज भट्टड 90.2%, तीर्थेश जैन ने 90.2% प्राप्त किए.

जिसमें सामाजिक विज्ञान में (एस.एस.टी. ) आरूषि बाफना 100/100 अंक, अदिति भरखडे न 97/ 100 अंक, ऋषिकेश काबरा 97/100 अंक, तीर्थेष जैन 96/ 100 अंक, अदिति 96/100, हितेन सिरवानी 96/100 अंक, ओजस्वी राउल 96/100 अंक लेकर टॉपर रहे. द्बितीय भाषा हिन्दी में प्रिंसी आसुदानी 98/ 100 अंक, तीर्थष जैन 97/ 100, वेदांत ककनी 96/ 100 अंक, आरूषि बाफना 96/100 अंक तथा धैर्य श्रीवास्तव ने 96/100 प्राप्त किए है. मराठी विषय में ओजस्वी राउल ने 100/100 अंक, अदिति भरखडे 98/100 अंक, ओजस्वी राउल 97/100 अंक तथा सरयू घुटे ने 94/100 अंक प्राप्त किए. गणित विषय में आरूषि बाफना ने 97/100 अंक, शरयु घुटे 97/100, वेदांत ककनी 96/100 अंक, तिर्थेस जैन 94/100 अंक, ऋषिकेश काबरा ने 94/100 अंक प्राप्त किए. अंग्रेजी विषय में ओजस्वी राउल ने 96/100 अंक, वेदांत ककनी 94/100 अंक, शरयू घुटे 94/ 100, मिष्ठी बसंतवानी 92/100 अंक, अक्षित जैसवाल ने 95/100 अंक, स्वराली टक 94/100, आरूषि बाफना 94/ 100, ऋषिकेश काबरा 94/100 अंक प्राप्त किए. 46 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मेें उत्तीर्ण हुए है. सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों ने इस बेहतरीन प्रदर्शन पर अपनी खुशी जाहीर की है तथा स्कूल की प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बहुत- बहुत शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर देवी एजुकेशन सोसायटी के चेअरमन पूरणलाल हबलानी, संस्था के शिवारामकृष्णा, आदरणीय पल्लवी चकिलाल, रवि इंगले ने सभी विद्यार्थियों को प्राचार्या महोदय तथा सभी शिक्षकों को इस सीबीएससी की इस उपलब्धि पर बहुत- बहुत बधाई दी है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की हैं.

Related Articles

Back to top button