अमरावतीमहाराष्ट्र

एडिफाय स्कूल में एडिस्पोर्ट मीट: खेल भावना का उत्सव

विविध स्पर्धाओं में छात्रों का दिखा उत्साह

अमरावती/दि.24-अमरावती के प्रतिष्ठित एडिफाय स्कूल में आज एडिस्पोर्ट मीट का आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति और शिक्षाविद बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में देवी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष पूरनलाल हबलानी, नम्रता हबलानी तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर और पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे सहित चांदूर बाजार के जी.एस. टोम्पे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, अजय शिंगारे, स्कूल के संचालक रवि इंगले, शिवराम कृष्णा, संस्था संचालक प्रधानाचार्य डॉ. जैकब दास, एडिस्पोर्ट मीट में पिटीए सदस्य भी उपस्थिति थे.
कार्यक्रम के आरंभ में हेड बॉय रुद्र वानखेड़े और हेड गर्ल आस्था कवाने सहित अन्य प्रतिभागियों ने स्लो मार्च के माध्यम से अतिथियों को मंच तक लेकर गए. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत करते हुए हुई. पल्लवी शिरभाते और नीरज गावंडे के मार्गदर्शन में प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया. भारत मोंढे के मार्गदर्शन में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के 60 छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों का मनोरंजन किया. खेल प्रमुख आनंद उइके के मार्गदर्शन में परेड का आयोजन किया गया. हेड गर्ल आस्था कवाने ने रुद्र वानखड़े को मशाल सौंपी, जिसके बाद कप्तान और उप-कप्तान को मशाल दी गई. खेल में शपथ का विशेष महत्व होता है. खेल प्रमुख आनंद सर, प्राची मैडम, अनुराग सर , हेड बॉय, हेड गर्ल, कप्तान, उप-कप्तान और सभी सदनों के छात्रों ने शपथ ली. तत्पश्चात नन्हें-मुन्ने बच्चों ने एक सुंदर ड्रिल का प्रदर्शन किया, जिसमें एडिफाय किड्स देवरणनकर नगर अमरावती और एडिफाय स्कूल अमरावती के प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पांचवी तक के छात्र शामिल थे. एडिफाय किड्स के नन्हे- मुन्ने छात्रों ने मान को मोह लेने वाली ड्रिल प्रस्तुत की. एडिफाय स्कूल अमरावती के छात्र और छात्राओं ने की गई प्रस्तुति अलौकिक थी. इस ड्रिल के माध्यम से छात्रों का आत्मविश्वास और अनुशासन स्पष्ट रूप से दिखाई दिया.
इस साल के स्पोर्ट मीट में विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों के लिए कई रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. 25 और 50 मीटर दौड़, रैबिट प्रतियोगिता, कलेक्टिव थिंग प्रतियोगिता, रिले रेस, नींबू-चम्मच प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताओं ने सभी को रोमांचित कर दिया. इसके अलावा, अभिभावकों के लिए भी कई मजेदार प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें उन्होंने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. जैकब दास ने पुरस्कार प्रदान किए. अतिथियों ने भी विजेताओं को बधाई दी और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्रों को खेल भावना से खेलने और जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया. इस स्पोर्ट मीट में अभिभावकों की भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन ममता ददलानी और शीतल खोजरे के मार्गदर्शन में कक्षा 9 वीं अ की छात्रा देवश्री कुयटे और अदविका देशमुख ने किया. कार्यक्रम के अंत में संगीता वानखड़े ने इस कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.
कला शिक्षिका भावना बारबड़े और कुछ छात्रों ने स्कूल को सुंदर क्रिसमस दृश्य और सुंदर हस्तशिल्प प्रदर्शन से सजाया. इस कार्यक्रम में खेल प्रमुख आनंद उइके, प्राची किनाके, अनुराग शिरसाट, समन्वयक ईशान कपाड़िया, अंकिता कपाड़िया, श्रुतिका अंबडकर,नीलिमा बाफना मैडम, सागर मिसलकर के साथ-साथ सभी कक्षा शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी, साथ ही अध्यक्ष का विशेष योगदान रहा.

Back to top button