अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
संपादक अनिल अग्रवाल ने किया तावरे का स्वागत

अमरावती/दि.3- अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल क्रेडाई महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रफुल्ल तावरे का सुुंदर गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए. साथ में क्रेडाई अमरावती के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष क्रमश: राजन पाटिल एवं नीलेश ठाकरे भी दिखाई दे रहें हैं. नीलेश ठाकरे ने अग्रवाल का तावरे से परिचय अमरावती के बेजोड आंटर प्रेन्योर के रूप में करवाया.