अमरावतीमुख्य समाचार

संपादक अनिल अग्रवाल का दस्तूर नगर पूज्य पंचायत ने किया सत्कार

दर्पण पुरस्कार मिलने पर शाल व श्रीफल देकर किया सम्मानित

अमरावती/दि.31– हाल ही में दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभुमि के संपादक अनिल अग्रवाल को राज्य के पत्रकारिता क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण व सर्वोेत्कृष्ट माना जाता दर्पण पुरस्कार प्राप्त हुआ है तथा यह पुरस्कार विगत दिनों ही उन्हें समारोहपूर्वक प्रदान किया गया. जिसके बाद समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों व संगठनों द्वारा अमरावती मंडल कार्यालय पहुंचकर संपादक अनिल अग्रवाल को सम्मानित किये जाने का सिलसिला शुरू हुआ. इसी के तहत आज श्री पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के पंचमंडल एवं पदाधिकारियों ने मंडल कार्यालय पहुंचकर संपादक अनिल अग्रवाल का समारोहपूर्वक सम्मान व सत्कार किया.
श्री पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के प्रमुख पंच नंदलाल खत्री की अध्यक्षता में आयोजीत इस सत्कार समारोह में दस्तुरनगर क्षेत्र के पार्षद ऋषि खत्री, श्रीकृष्णलाल तरडेजा, दयानंद खत्री, शमनलाल खत्री व बाबूसेठ मतानी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस समय संपादक अनिल अग्रवाल का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार करने के साथ ही उपस्थित गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.
इस अवसर पर सर्वश्री हरीशकुमार कापडिया, संतोष नथानी, हरगुनदास घुंडियाल, राजकुमार लुल्ला, विजयकुमार घुंडियाल, अजय गेही, सुदर्शनलाल मतानी, सुनील कापडीया, कमल खत्री, रवि तावना, दीपक दादलानी, विक्की खत्री, संजय भागवानी, ललीत खत्री, गौरव मतानी, सुमित घुंडियाल, राजेश तरडेजा, दिनेश दिवान, गौरव अरोरा, निमि दादलानी, सुशील घुंडियाल, राकेश मतानी, संदीप सयेता, मयूर फुलवानी, कपिल तरडेजा, अंकित मतानी, निलेश मतानी, लखन भागवानी, हर्ष भागवानी, सागर खत्री, विकास खत्री, सौरभ तरडेजा, निखिल कापडी, सागर मतानी, साहिल हरवानी आदि उपस्थित थे.

* समर्पित व प्रेरक व्यक्तित्व हैं अनिल जी
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के प्रमुख पंच नंदलाल खत्री ने कहा कि, वे विगत अनेक वर्षों से अनिल अग्रवाल जी से परिचित है और अनिल अग्रवाल को पत्रकारिता के प्रति समर्पित व प्रेरक व्यक्तित्व मानते है. जिन्होंने बेहद कम आयु में अपनी कर्मठता की बदौलत कई शानदार उपलब्धियां हासिल कर अंबानगरी का मान व गौरव बढाया.

* जिम्मेदार पत्रकार के साथ ही मार्गदर्शक की भी भूमिका
इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए मनपा पार्षद ऋषी खत्री ने कहा कि, शहर के एक जिम्मेदार पत्रकार होने के साथ-साथ संपादक अनिल अग्रवाल ने हमेशा ही एक मार्गदर्शक की भूमिका भी निभाई है. जिससे शहर के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में काम करनेवाले नये लोगों को हमेशा ही लाभ मिलता रहा है. पार्षद ऋषि खत्री ने कहा कि, संपादक अनिल अग्रवाल को दर्पण पुरस्कार मिलने पर समूचे राज्य में अमरावती शहर व जिले का सम्मान बढा है.

* अमरावती के लिए खुशी का पल
वहीं इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के पदाधिकारी बाबूसेठ मतानी ने कहा कि, समूचे राज्य में बेहद प्रतिष्ठित रहनेवाला दर्पण पुरस्कार अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल को प्राप्त होना अमरावती शहर व जिले के लिए बेहद खुशी की बात है और इससे पूरे राज्य में अमरावती का सम्मान बढा है.

* पूज्य पंचायत के सहयोग हेतु मैं सदैव तत्पर
इस समय अपने सत्कार के प्रत्युत्तर में विचार व्यक्त करते हुए संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, पूज्य पंचायत दस्तुर नगर के पदाधिकारियों द्वारा किये गये सत्कार से वे बेहद अभिभूत है तथा इससे उनके दर्पण पुरस्कार का सम्मान और भी अधिक बढ गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि वे किसी भी तरह से पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के लिए कोई काम आ सके और अपना कोई सहयोग दे सके. इससे उन्हें खुशी होगी. अत: पूज्य पंचायत के पदाधिकारियों ने किसी भी जरूरत के समय उन्हें याद जरूर करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button