अमरावतीमहाराष्ट्र

बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने शिक्षा मंडल गंभीर

शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर नया निर्णय

* परीक्षा केंद्र पर शाला के ही शिक्षक व कर्मचारी रहेंगे नियुक्त
* नकल पकडे जाने पर परीक्षा केंद्र भी किया जाएगा रद्द
अमरावती /दि.31– कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा हेतु एक ही शाला के शिक्षकों व कर्मचारियों को कही अन्य नियुक्त करने से संबंधित निर्णय को परीक्षा मंडल ने पीछे ले लिया है. जिसकी एवज में नया निर्णय लेते हुए अब परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की गडबडी पाये जाने पर संबंधित परीक्षा केंद्र की मान्यता को हमेशा के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि, परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों की सहायता से सामूहिक नकल होने के कई मामले शिक्षा बोर्ड के ध्यान में आये है. जिसे रोकने हेतु इस बार शिक्षा बोर्ड ने शिक्षकों व कर्मचारियों की परीक्षा केंद्रों पर नियुक्ति को लेकर एक नया फैसला आया था. जिसके मुताबिक एक शाला के शिक्षकों व कर्मचारियों को किसी अन्य शाला के परीक्षा केंद्र में नियुक्त किया जाना था. परंतु इस फैसले का शिक्षक संगठनों, संस्था चालकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा जमकर विरोध किया गया. जिसके चलते शिक्षा बोर्ड को मजबुरन अपना निर्णय वापिस लेना पडा. बुधवार की रात राज्य शिक्षा मंडल ने एक परिपत्रक जारी करते हुए इस निर्णय को पीछे लिये जाने की जानकारी दी. साथ ही राज्य शिक्षा मंडल के सचिव देवीदास कुलाल ने बताया कि, परीक्षा केंद्र पर हर तरह की गडबडी को रोकने हेतु जिलाधिकारियों को सर्वाधिकार दिये गये है तथा परीक्षा कालावधि के दौरान प्रत्येक केंद्र पर पूर्णकालिक पथक तैनात रहेगा.

* फरवरी व मार्च-2025 हेतु नया नियम
आगामी फरवरी व मार्च माह में होने जा रही कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में कोई भी गडबडी पाये जाने पर संबंधित परीक्षा केेंद्र की मान्यता को अगले वर्ष से हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा, ऐसी जानकारी भी राज्य शिक्षा मंडल द्वारा दी गई है.

Back to top button