अमरावती

शिक्षा विभाग की अधिकारी दराडे गिरफ्तार

नौकरी का प्रलोभन देकर लाखो की जालसाजी

पुणे दि.8 – नौकरी का प्रलोभन देकर लाखो रुपए की जालसाजी करने के प्रकरण में शिक्षा विभाग के बडे पद पर कार्य़रत शैलजा दराडे नामक महिला को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके पूर्व शिक्षा विभाग में पैसो के बदले नौकरी का प्रलोभन देने से उसे निलंबित किया गया था. शैलजा दराडे ने राज्य के शिक्षा विभाग में नौकरी पर लगाने की लालच देकर पैसे ऐंठे, लेकिन नौकरी न लगाते हुए धोखाधडी की.
मामला दर्ज होने के बाद शैलजा दराडे ने पुणे के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी की थी. लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दी.राज्य के शिक्षा आयुक्त सूरज मांढरे ने राज्य सरकार को इस संपूर्ण प्रकरण की रिपोर्ट दी थी. इसमें दराडे द्वारा की गई कृति और इसकी कार्यप्रणाली बाबत गंभीर प्रश्न उपस्थित किए गए थे. इसी रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर उसे सरकारी सेवा से निलंबित करने के आदेश राज्य सरकार के उपसचिव टी.वी.करपते ने दिए थे.

प्रभारी आयुक्त पद पर थी कार्यरत
– पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शैलजा दराडे महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के प्रभारी आयुक्त पद पर कार्यरत थी.
– हडपसर पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. पश्चात इस विभाग से निलंबित किया गया था. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
– शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर शैलजा दराडे और उसके भाई दादासाहब रामचंद्र दराडे ने जालसाजी करते हुए 12 से 14 लाख रुपए लेकर 44 लोगों की जालसाजी की रहने की बात शिकायत में की गई थी.

– शिकायतकर्ता सूर्यवंशी नामक शिक्षक है. उसके रिश्ते की एक महिला को शिक्षख पद पर नौकरी चाहिए थी. उसकी दादासाहब दराडे से पहचान हुई. उसने बहन शैलजा शिक्षा विभाग में अधिकारी रहने की बात कही.
– दो रिश्तेदार महिलाओं शिक्षख पद पर नौकरी लगाकर देने का प्रलोभन देकर उसके बदले में उसने 27 लाख रुपए लिए.

Related Articles

Back to top button