अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

शिक्षा शुल्क वसूली को पालको को किया जा रहा परेशान

  • राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने अपनी आक्रमक भूमिका

  • जिलाधिकारी व शिक्षा उपसंचालक को दिया निवेदन

  • जबरन शुल्क वसूली रोके अन्यथा करेंगे आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८– कोविड-१९-(COVID19) की महामारी ने शिक्षा क्षेत्र को भी क्षेत्र पर भी काफी प्रभाव डाला हुआ है. स्कूल महाविद्यालय और निजी ट्यूशन क्लासेस सभी बंद है. इस दौर में भी कुछ महाविद्यालयों, निजी स्कूल, निजी कोचिंग क्लासेस  की ओर से अभिभावको से शुल्क भरने के लिए परेशान किया जा रहा है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए आज राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की ओर से आक्रमक भूमिका अपनाते हुए जिलाधिकारी व शिक्षा उपसंचालक को निवेदन दिया गया.
छात्र व अभिभावको को शुल्क भुगतान करने के लिए परेशान करने पर तीव्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई. निवेदन में बताया गया कि कुछ महाविद्यालय, निजी स्कूल, निजी ट्यूशन, कोचिंग क्लासेस की ओर से छात्रों और उनके अभिभावको को शुल्क भरने के लिए  परेशान किया जारहा है. कोविड महामारी का दौर जारी रहने से अनेक अभिभावको के पास पैसों की कमी महसूस हो रही है. इस विपदा की घड़ाी में भी संबंधित प्रबंधन की ओर से शुल्क भुगतान के लिए मजबूर किया जा रहा है. जिससे अभिभावको की चिंताए बढ़ गई है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रे्रस की ओर से जिलाधिकारी व शिक्षा उपसंचालक को निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समय राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के अमरावती शहर जिलाध्यक्ष आकाश हिवसे पाटिल, रूग्वेद देशमुख, सौरभ भुंबर, प्रतिक भोकरे, शिवम कुंभालकर, भूषण अंबाडकर, आदित्य टाले, शांतनु ठाकरे, प्रथमेश भगत, श्रेयश पेठे, कार्तिक कोंडे, यश धाकुलकर आदि मौजूद थे.

Back to top button