शिक्षको की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा शिक्षा मंच -प्रो-प्रदीप खेडकर
अमरावती शहर में शुरू हुआ शिक्षा मंच का वार्षिक सदस्यता पंजीयन अभियान
![Pradip-Khedkar-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/07/Pradip-Khedkar-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ शिक्षा मंच ने सभी पांच जिले के हर कॉलेज का दौरा किया है और हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक सदस्यता पंजीयन की शुरूआत की है. वार्षिक पंजीयन के दौरान जिले के पदाधिकारियों के साथ साथ शिक्षा मंच के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप खेडकर ने सीधे प्रत्येक सदस्य से संपर्क कर उनकी समस्याओं से अवगत कराया. इस सदस्यता अभियान के तहत सभी से संपर्क किया जाता है ताकि प्रत्येक प्रोफेसर को पूरी जानकारी हो उनके संगठन के प्राध्यापक, प्राचार्य औ महाविद्यालय के प्रश्नों को कैसे हल किया गया हे, इसकी जानकारी देते हुए संगठन की स्थापना के पीछे के उद्देश्य और अवधारणा की व्याख्या करते हुए संगठन में वार्षिक पंजीयन के लिए प्रा. प्रदीप खेडकर , अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ महाराष्ट्र प्रांत, प्राचार्य, मीनल भोडे, महिला प्रांत अध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्रो. डॉ. ओमप्रकाश मुंडे, अध्यक्ष अमरावत शहर, प्रो. डॉ. अरूण हरणे, महामंत्री, अमरावती शहर , प्रो. डॉ. माणिक इंगोले, अध्यक्ष महिला, महिला कार्यकारी, अमरावती शहर, प्रो. डॉ. श्रीधर धाकुलकर, कार्यालय प्रमुख, प्रो. डॉ. निलेश कडू, कोषाध्यक्ष एवं प्रो. डॉ. संग्राम रघुवंशी, प्रो. डॉ.संजय ईश्वरकर, प्रो. डॉ उदय मांजरे, प्रो. डॉ. सचिन होले, प्रो.अंभोरे, प्रो. जगन्नाथ इंगोले, प्रो. डॉ. विपिन वैद्य, प्रो. डॉ. अनिल खांडेकर इस अवसर पर उपस्थित थे.