अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो समाज को समृध्दी और उन्नति की ओर ले जाता है.

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* अलीमनगर में उर्दू स्कूल की इमारत का भूमिपूजन
अमरावती/ दि. 16– शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो समाज को समृध्दि और उन्नति की ओर ले जाता है. इस स्कूल भवन का निर्माण छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करेगा और उनके भविष्य को उज्वल बनायेगा. ऐसा प्रतिपादन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. वे अलीमनगर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर आदर्श विद्यालय योजना के तहत दो करोड रूपए की राशि से निर्माण मनपा उर्दू स्कूल की इमारत के भूमि पूजन समारोह में बोल रही थी.् उनके हस्ते इमारत का भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, मनपा संचालित विद्यालय निरीक्षक युसूफ खान, जावेद खान, वासनिक मॅडम, काजी निजामुद्दीन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. विधायक सुलभा खोडके ने आगे कहा कि नई स्कूल इमारत में आधुनिक सुविधाए, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय, प्रयोगशालाए और खेलकूद के लिए विशेष इंतजामात होंगे. इसके निर्माण से छात्रों को पढाई के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा.
भूमिपूजन समारोह के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विधायक सुलभा खोडके का आभार व्यक्त किया और शिक्षा क्षेत्र में उनके द्बारा किए जा रहे कार्य की सराहना की. समारोह में उपस्थित अधिकारियों न बताया कि इमारत का निर्माण कार्य अगले 6 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस परियोजना से न केवल छात्रों को लाभ होगा.् बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी सहायक सिध्द होगी. भूमिपूजन समारोह के दौरान शहर के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी शिक्षा के महत्व पर अपने विचार सांझा किए और सभी से इस परियोजना में सहयोग की अपील की.
इस अवसर पर डॉ. शोएब खान, प्रा. सनाउल्लाह खान, हाजी रफीक, नदीम मुल्ला, अबरार साबीर, सैय्यद साबीर, हबीब मामू, सैय्यद राजीक हुसैन, मजहर अली, जावेद ताज टेलर, मोहम्मद आरीफ, अब्दुल फहीम, सादिक रजा, अहमद पत्रकार, खालिद काजी, शाहजहा कुरेशी, उमर खान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक मो. मुजम्मील ने किया और आभार शोएब नासिर ने माना. भूमिपूजन समारोह को सफल बनाने मुख्याध्यापिका नाजिया तबस्सुम के मार्गदर्शन में सहायक शिक्षक सलीम हुसैन, मो. नुरउद्दीन, इरफान खान, सैय्यद वली, मो. नवेद अहमद, मोहसीन गाजी, निशात बाजी, सादेका बाजी, गौसीया बाजी, सबाहात बाजी, सालेहा बाजी, सीमा तरन्नुम बाजी, फरहाना बाजी, शाजिया बाजी, नाजिया फिरदौस बाजी, अमरीन बाजी, फरहा आलिया बाजी, समन अमरीन बाजी, साबहत बाजी, मोहसीना बाजी, तबस्सुम बाजी, असमा बाजी, जरीन बाजी, नाहिद मिस, आलिया मिस, नाजिया मिस, अलफिया तबस्सुम, नसरीन अख्तर, वासिया मिस, नर्गिस बाजी, जुनैद अली, सलीम भाई ने अथक प्रयास किए.

 

Back to top button