अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षा मंत्री भुसे ने किया गाडगेबाबा की समाधि का दर्शन

मंदिर के प्रबंधन ने किया स्वागत

अमरावती/ दि. 7-राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री दादाराव भुसे ने अपने अमरावती जिला दौरा के समय अकस्मात स्थानीय गाडगे नगर में स्थित गाडगेबाबा कइ समाधि स्थल पहुंचकर दर्शन किया. उन्होंने गाडगेबाबा की समाधि के बारे में जानकारी ली. इतना ही नहीं गाडी का भी दर्शन किया और वहां से नागपुर के लिए रवाना हुए. इस समय मंदिर के प्रबंधक प्रकाश महात्में न शाल, श्रीफल, पुष्पमाला देकर स्वागत किया. साथ ही गाडगे महाराज मिशन के संचालक गजानन देशमुख ने मंत्री भुसे को शॉल, श्रीफल व गाडगेबाबा की प्रतिमा को भेंट की. इस समय शिवसेना के गोपाल अरबट, अरूण पडोले तथा अन्य मान्यवर उपस्थित थे. बता दे कि 5 जिलों की शिक्षा के संदर्भ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री दादाराव भुसे अमरावती पहुंचे थे. वे दिनभर शहर में थे. पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को पूर्ण कर वे अचानक गाडगेनगर में गाडगेबाबा की समाधि का दर्शन करने पहुंचे थे. इसके पहले भी मंत्री भुसे, अमरावती दौरे पर आए थे. तब प्रमुखता से गाडगेबाबा की समाधि स्थल को दर्शन करने पहुंचे थे.

Back to top button