अमरावती

शिक्षणाधिकारी अ. राजीक व मुख्यध्यापक डॉ. मेश्राम का सत्कार

इकरा मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी छाया नगर का आयोजन

अमरावती/दि.16 – स्थानीय वलगांव रोड पर स्थित विधायक सुलभा संजय खोडके के जनसंपर्क कार्यालय में इकरा मुस्लिम वेेलफेयर सोसायटी छाया नगर की ओर से सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के हस्ते शिक्षणाधिकारी डॉ. अ. राजीक तथा मुख्याध्यापक डॉ. मेश्राम का सत्कार किया गया.
ज्ञात रहे कि शिक्षण अधिकारी डॉ. अ. राजीक और मुख्याध्यापक डॉ. प्रकाश मेश्राम ने हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली का दौरान किया था. जहां उन्होंने वहां की शिक्षा प्रणाली का अभ्यास किया और शीघ्र ही मनपा की शालाओं में शिक्षा को उन्नत करने का संकल्प लिया. इस उपलक्ष्य में दोनो ही का सत्कार किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में नूरउलहक उर्फ नूर बाबू, सै. अश्फाक उरहमान गौस, मो. जुनैद अख्तर खान उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना अख्तर हुसैन ने रखी तथा संचालन नसीम खान पप्पू ने किया व आभार साइम खान ने माना.

Back to top button