अमरावतीविदर्भ

शिक्षणाधिकारी ऐजाज खान का सत्कार

सिद्धार्थ ग्रंथालय में हुआ आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२० – अमरावती जिला परिषद में नवनियुक्त शिक्षणधिकारी ऐजाज खान का सत्कार बौद्ध महासभा के अध्यक्ष व सार्वजनिक सिद्धार्थ ग्रंथालय के अध्यक्ष  द्वारा किया गया. शिक्षणधिकारी ऐजाज खान को कर्तव्यदक्ष अधिकारी बताया गया. स्थानीय सार्वजनिक सिद्धार्थ ग्रंथालय में उनका सत्कार किया गया.ग्रंथालय के अध्यक्ष प्रकाश बोरकर, सचिव वी.एस. मेश्राम ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.

Back to top button