अमरावती

शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक का किया सत्कार

जनता अधिकारी संगठन का आयोजन

अमरावती/दि.31 – वलगांव रोड स्थित अब्दुला पैलेस में शिक्षकों व्दारा विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अब्दुल राजिक शिक्षा अधिकारी मनपा उपस्थित थे. इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी अब्दुल राजीक व सभी शिक्षकों का जनता अधिकार संगठना की ओर से सत्कार किया गया. इस समय विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई.
इस अवसर पर जनता अधिकारी संगठना के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. फिरोज खान, शासकीय मुद्रांक विक्र्रेता अब्दुल सलीम शेख, आधार केंद्र संचालक ऐहतेशाम उल हसन, समाजसेवक हर्षदभाई तथा सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button