* रुक्साना सैयद निसार व्दारा जानकारी
अमरावती/दि.30- आंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जिला उपाध्यक्ष रुक्साना सैयद निसार ने आज सेंट झेवियर्स कैथेड्रल स्कूल के मुख्याध्यापक पर नाना प्रकार के आरोप लगाए. उन्होंने प्रेसवार्ता में दावा किया कि शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) ने इस बारे में जांच के आदेश दिए हैं. पत्रकार परिषद में रुक्साना के साथ करीम लालूवाले भी उपस्थित थे. उन्होंने दावा किया कि स्टिंग ऑपरेशन कर स्कूल में चलनेवाले गोरख धंधे का भंडाफोड किया. शाला में अभिभावकों से लाखों रुपए ब्लैक मनी लिया जा रहा है. उसकी कोई रसीद नहीं दिए जाने का आरोप भी उन्होंने लगाया. उन्होंने मुख्याध्यापक फादर आरुल रमसिन को हटाने की मांग की. रुक्साना सै. निसार ने 14 मुद्दे उपस्थित कर शाला में काफी कुछ गडबडिया होने के आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि शाला की गडबडियों की शिकायत उन्होंने की थी. जिस पर शिक्षाधिकारी प्रफुल कचवे ने कुछ समाचार पत्रों की रिपोर्ट के आधार पर उपनिरीक्षक अतुल वानखडे और विस्तार अधिकारी प्रवीण खांडेकर, अजीत पाटिल को जांच के आदेश दिए हैं.