अमरावती

शिक्षा सभापति आशीषकुमार गावंडे ने दी तपोवन शाला को भेट

शाला का सुधार करने का आश्वासन दिया गया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२अमरावती महानगर पालिका की सभी शाला दिल्ली की तर्ज पर हायटेक करने का निर्धारण हाथ में लेकर शिक्षा सभापति आशीष कुमार गावंडे ने शैक्षणिक मिशन मनपा की शिक्षा विभाग सहित हाथ में लिया है और इस दिशा से वह काम भी कर रहे है. इस अनुसार आज अमरावती के तपोवन परिसर में मनपा की शाला में शिक्षा सभापति ने मुआयना किया. तपोवन शाला के मुख्याध्यापिक ने शिक्षा सभापति आशीष गावंडे की दो दिन पूर्व कार्यालय को भेंट देकर शाला की समस्या उन्हें बताई . जिसकी दखल लेकर आज शिक्षा सभापति आशीष गावंडे और शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक यह तपोवन परिसर में पहुंचे और तपोवन के परिसर में रहनेवाले मनपा की शाला में तपोवन के अनाथ विद्यार्थी शिक्षा लेते है. शाला में पहुंचने के बाद अत्यंत दु:खदायक दृश्य सामने दिखा. तूफान और बारिश के कारण शाला का छप्पर गिरा हुआ दिखाई दिया तथा शाला की दीवार भी आधी गिरी हुई दिखाई. जिसमें शाला के कमरे में विद्यार्थियों पढ़ाना खतरे की घंटी है. बल्कि असंभव है. इस कमरे में यदि किसी ने प्रवेश किया तो उसकी जान जाने के सिवाय नहीं रहेगी. ऐसा उन्हें समझ में आया. शाला का मुआयना करने के बाद सभापति ने उस परिसर का संबंधित इंजीनियर के साथ फोन पर चर्चा करके तत्काल इस शाला का काम पांच दिन के अंदर शुरू करने के निर्देश दिए. व उस पर जल्द से जल्द इस शाला के सुधार का काम शुरू करने का आश्वासन क्षेत्र के इंजीनियर ने गावंडे को दिया. इस पर तपोवन शाला के मुख्याध्यापक चिरडे सर ने शिक्षा सभापति तथा शिक्षाधिकारी का आभार माना.

Related Articles

Back to top button