अमरावती

डॉ. भाउसाहब देशमुख की दूर दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पहुंची

प्रा. अशोक घोरमाडे का प्रतिपादन

जरुड प्रतिनिधि/दि.8 – डॉ. भाउराव देशमुख की दूर दृष्टि की वजह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पहुंच सकी. ऐसा प्रतिपादन शाला निरीक्षक प्रा. अशोक घोरमाडे ने व्यक्त किया. वे श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित स्थानीय स्व. प्रतापसिंह उर्फ बालासाहब देशमुख माध्यमिक महाविद्यालय में डॉ.पंजाबराव देशमुख उर्फ भाउसाहब देशमुख की 122 जयंती के अवसर पर बोल रहे थे. डॉ. भाउसाहब देशमुख की 122 वीं जयंती के अवसर पर शाला समिति सदस्य अनिल देशमुख के हस्ते ध्वजारोहण किया गया था. इस अवसर पर तहसील स्तरीय ऑनलाइन निबंध स्पर्धा के पुरस्कार भी वितरीत किए गए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक एन.व्ही. निचल ने की थी. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व मुख्याध्यापक उल्लास तडस, सेवानिवृत्त कर्मचारी दिलीप ठाकरे, विजय श्रीराव, सुरेश लोणकर उपस्थित थे. सर्वप्रथम देश के पहले कृषिमंत्री डॉॅ. पंजाबराव देशमुख को भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित की गई. उसके पश्चात महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन तहसील स्तरीय निबंध स्पर्धा के पुरस्कार वितरीत किए गए. जिसमें स्पर्धा में प्रथम आने वाली कामीनी गाडगे को प्रथम व उमेय खासबागे को द्बितीय व आयुष टाकरखेडे तथा किर्ति बोरेकर को तीसरा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
माध्यमिक गट से स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार मितल गाडगे तथा दूसरा पुरस्कार श्रावणी राव व तीसरा पुरस्कार आयुषी खेरडे व स्वेजल टोगंसे को प्रदान किया गया. उसी प्रकार प्राथमिक गट में सिद्धेश गणोरकर, वेदिका भुते, कविता गुर्जर, वैशाली लोणकर, श्रेया सव्वालाखे, अर्णव काकपुरे व जान्हवी घोरमाडे को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन संगीता इंगले ने किया तथा आभार राजेंद्र धानोरकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक नागोराव नंदनवार, राजेश सुखदेव , प्रज्जवला साबले, कल्पना गजाम, किरण कराले, शिक्षेकत्तर कर्मचारी गोविंद अडसोड, गणेश वाकोडे, राहुल घुलक्षे, दत्ता उतखेडे, संगीता राठोड, रमा चामलाटे, सेजल इंगले ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button