विदेश में शिक्षा छात्रवृत्ति योजना को 5 तक अवधि बढी
अमरावती / दि. 29-राज्य सरकार के सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग द्वारा हर साल अनुसूचित जाती, नवबौद्ध प्रवर्ग के 75 छात्रों को विदेश में विशेष शिक्षा के लिए राजर्षि शाहू महाराज स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए 5 जुलाई तक समयावधि बढा दी गई है. अनुसूचित जाति प्रवर्ग की छात्र-छात्राओं को विदेश में स्नातकोत्तर डिग्री और संशोधनात्मक अभ्यासक्रम यानि पीएचडी का विशेष अध्ययन करने के लिए आर्थिक मदद देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. इसलिए वर्ष 2022-23 इस शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों से 5 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए है. छात्रों की मांग के अनुसार यह निर्णय लिया गया है. योजना के लिए पात्र छात्रों को हवाई सफर किराा, विदेश में शैक्षणिक संस्था का शिक्षा शुल्क, निर्वाह भत्ता, आकस्मिक खर्च का लाभ मिलेगा. स्नातकोत्तर पाठयक्रम के लिए 35 वर्ष तथा पीएचडी के लिए 40 वर्ष आयुसीमा है. भारतीय आयुर्विाान परिषद की वेबसाइट पर एमडी व एमएस पाठयक्रम ही प्रवेश के लिए पात्र रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर भेंट देने तथा अमरावती विभाग के छात्रों ने इस योजना का लाभ लेने का आह्वान समाज कल्याण आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे एवं प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे ने किया है.