मांजरखेड दि. ८ – नये साल में शालेय शिक्षा विभाग का प्रशिक्षण हायटेक हो गया है. शिक्षको को उनकी व्यवस्था व सहूलियतनुसार ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना संभव होगा. शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के निपुण भारत उपक्रम अंतर्गत दीक्षा अॅप पर निष्ठा ३.० नैशनल इनिशिएटिव्ह फॉर स्कूल हेड एण्ड टीचर हॉलिस्टक एडवांसमेंट यह प्रशिक्षण १ जनवरी से ३० अप्रैल दौरान उपलब्ध कर दिया गया है.
देश भर की कक्षा पहली से पांचवी के शिक्षक व मुख्याध्यापको को निष्ठा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ३१ राज्य के लगभग २५ लाख शिक्षक व मुख्याध्यापक यह प्रशिक्षण ले रहे है जो ९ भाषा में उपलब्ध है. इस हायटेक प्रशिक्षण में शिक्षको को प्रथम प्ले स्टोअर से दीक्षा अॅप डाऊनलोड करके उस पर पंजीयन प्रक्रिया करने के बाद उनके खाते पर मोबाइल द्वारा प्रशिक्षण मिल रहा है. राज्य व देशस्तर पर विशेषज्ञों ने यह प्रशिक्षण संच निर्मित किया है. वीडियो, पीडीएफ, चित्र, ऑडियो स्वरूप में घटक संच उपलब्ध है. शिक्षको ने पंजीयन प्रक्रिया पूरी करने पर हर माह चार घटक पूरे करना अनिवार्य है. तीन माह में १२ घटक पूरे किए जा सकते है. इस प्रशिक्षण में ७० प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले प्रशिक्षको को तत्काल प्रमाणपत्र उपलब्ध होगा. कुछ कारण से मार्च तक प्रशिक्षण लेना संभव न होने पर अप्रैल माह में कुल १२ घटक पूरे करने की सुविधा रहेगी.
* सहूलियतनुसार प्रशिक्षण
इससे पूर्व बडी संख्या में प्रशिक्षण के आयोजन के लिए प्रशासन को परिश्रम करना पडेगा इसके अलावा कुछ कमी रही तो शिक्षा प्रतिनिधि की चिल्लाचोट होेगी. कोरोना के समय ऑनलाइन व हायटेक प्रशिक्षण के कारण शिक्षको को उनकी सुविधा व सहूलियतनुसार यह प्रशिक्षण मोबाइल, लॅपटॉप अथवा स्मार्ट टीवी पर लेना सुलभ होने से प्रशासन व शिक्षको की सुविधा रहेगी.