जिप उर्दू स्कूल में मनाया शिक्षण सप्ताह

पुर्णा नगर/दि.23 सोमवार को भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाली जिला परिषद उर्दू पूर्व माध्यमिक शाला पुर्णा नगर में शिक्षण सप्ताह 2024 का पहला दिन अध्ययन अध्यापन साहित्य दिवस (टीएलएम डे) के रुप में मनाया गया. इस दौरान शाला में विविध उपक्रम लिए गए. शाला की मुख्याध्यापिका नगम मैडम, नवेद इकबाल, फारुख सर, शबाना बाजी, नाजिया बाजी, नाजनीन बाजी, नूरजहाँ बाजी, आसिया बाजी उपस्थित थी. शिक्षण सप्ताह 2024 के बारे में नवेद इक्बाल सर ने विद्यार्थी का मार्गदर्शन किया.