शिवाजी आयडियल इंग्लिश स्कूल में शिक्षा सप्ताह का उत्साह से समापन
निपूण भारत उपक्रम की ली शपथ

* सभी उपक्रमों में छात्रों का मिला प्रतिसाद
अमरावती/दि.12-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित शिवाजी आयडियल इंग्लिश स्कूल में 22 जुलाई से 28 जुलाई दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चौथे वर्धापन दिन निमित्त शिक्षा सप्ताह का आयेाजन किया गया था. इस शिक्षा सप्ताह का आयेाजन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, स्कूल के समन्वयक अनिल कोहले, मुख्याध्यापिका वैशाली ठाकरे, पर्यवेक्षिका शारदा डबरासे, शिक्षक प्रतिनिधी प्राची देशमुख, वैशाली दांडगे, क्रीडा शिक्षक अमर गोपाल खंडारे, प्रफुल गजानन गाभने के नेतृत्व में किया गया. शालेय शिक्षा सप्ताह में सात दिवसीय विविध उपक्रम लिए गए. इस समय नर्सरी से कक्षा 10 वीं के छात्रों ने उपक्रम में हिस्सा लिया था.
उपक्रम का पहला दिन अध्ययन अध्यापन साहित्य दिवस के रूप में मनाया गया. इसमें छात्रों ने पोस्टर, वेस्ट चीजों से विविध वस्तूओं की निर्मिती, गणिती क्रिया बताने वाली प्रतिकृतियां तैयार की. इसके साथ ही दोपहर के सत्र में वाचन कट्टा उपक्रम चलाकर विद्यार्थियों ने ग्रंथालय में उपलब्ध कहानियों की किताबें, जनरल नॉलेज की किताबों का वचान किया. इसके पश्चात इस पर कथाकथन स्पर्धा आयोजित की गई. उपक्रम का दूसरा दिन मूलभूत संख्याज्ञान व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर निपूण भारत उपक्रम की शपथ ली गई. इसमें प्रथम सत्र में छात्रों ने गणित विषय का शैक्षणिक साहित्य तैयार किया और शिक्षा विभाग द्वारा दिए जाने वाले साहित्य का अभ्यास किया. इसके साथ ही शिक्षा सप्ताह में खेल दिवस, सांस्कृतिक दिवस, कौशल विकास दिवस, पोषण आहार दिवस आदि उपक्रम चलाये गए. अभिभावकों ने स्कूल में आयोजित उपक्रमों को भेंट देकर छात्रों की सराहना की. सभी उपक्रम उत्साह और सफलता पूर्वक संपन्न हुए. शालेय राष्ट्रीय शिक्षण उपक्रम की सफलता के लिए स्कूल के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रयास किए.