कीर्तन प्रस्तुति से शिक्षा सप्ताह का हुआ समापन
दापोरी जिला परिषद शाला का अनोखा उपक्रम
दापोरी/दि.31-मोर्शी पंचायत समिति में विशेष उल्लेखनीय उपक्रम चलाने वाली आदर्श शाला में दापोरी जिला परिषद शाला का उल्लेख किया जाता है. राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति 2020 के चौथे वर्धापन दिन निमित्त केंद्र सरकार व राज्य सरकार के निर्देश अनुसार दापोरी जिला परिषद शाला में शिक्षा सप्ताह विभिन्न उपक्रमों से मनाया गया. पहले दिन से लेकर तो सातवें दिन तक कार्यक्रम आयोजित किए गए. पहले दिन टीएलएम विविध प्रकार की शैक्षणिक सामग्री बच्चों ने तैयार की. इस सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई. इसी तरह बुनियाद साक्षरता और संख्या ज्ञान के बारे में जागरूकता की गई. स्कूल के डिस्कशन हॉल में इस विषय पर चर्चा की गई जिसमें शिक्षक सहभागी हुए थे. शिक्षा सप्ताह में खेल दिवस, सांस्कृतिक दिवस, कौशल विकास शिविर, आदि उपक्रम लिए गए. शिक्षा सप्ताह का समापन हभप नैतिक महाराज के पुत्र द्वारा प्रस्तुत कीर्तन से किया गया. नैतिक ने कीर्तन के माध्यम से शिक्षा सप्ताह दौरान लिए गए उपक्रमों की जानकारी दी. शिक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए मुख्याध्यापक गजानन चौधरी, केंद्र प्रमुख सुरेंद्र वानखडे, सभी शिक्षक व शाला व्यवस्थापन समिति व ग्रामवासियों ने प्रयास किए. सभी उपक्रमों की मोर्शी पंस के गटशिक्षाधिकारी डॉ.नितिन उंडे, शाला पोषण आहार अधीक्षक भवरे, सरपंच संगीता ठाकरे, उप सरपंच तायवाडे, ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके समेत सभी सदस्यों ने सराहना की.