शिवाजी हाईस्कूल में शिक्षा सप्ताह का समापन
मोर्शी/दि.31– राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चौथे वर्धापन दिन निमित्त 22 से 28 जुलाई दौरान श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित श्री शिवाजी हायस्कूल में शिक्षा सप्ताह साजरा मनाया गया. सप्ताह के पहले दिन 22 को अध्ययन, अध्यापन साहित्य दिवस मनाया गया. इसी तरह मूलभूत संख्याज्ञान व साक्षरता दिवस,क्रीडा दिवस,सांस्कृतीक दिवस,कौशल व डिजिटल उपक्रम दिवस तथा मिशन लाईफ के दृष्टीक्षेप इको क्लब उपक्रम, शालेय पोषण दिवस आदि विविध उपक्रम चलाये गए. 28 को लोकसमुदाय के माध्यम से समाजउपयोग कार्यक्रम लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य नरहरी गावंडे, नानासाहेब ठाकरे, पूर्व शिक्षक श्रीगोपाल श्रीनिवास तथा शेखर चौधरी, शरद कनेर, संजय उल्हे,विजय सोमवंशी,अजित जोशी,गजानन हिरुलकर,गोपाल डहाके,गजानन ढोंगे, नरेंद्र निकम व शाला के पूर्व शिक्षक उपस्थित थे. शिक्षा सप्ताह का समापन मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षक मिलींद ढाकुलकर, उद्धव गिद, राजेश मुंगसे, राजेश ठाकरे, अजय हिवसे, तारापुरे, प्रेमा नवरे व स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सहयोग किया.