अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में 22 से मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह

शिक्षा विभाग का नवीनतम उपक्रम

अमरावती/दि.18-राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के चौथे वर्धापन दिन निमित्त आगामी 22 से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाने संबंध में शिक्षा संचालक शरद गोसावी ने सभी शिक्षाधिकारियों को सूचित किया है. शिक्षा सप्ताह में सप्ताह का प्रत्येक दिन एक विशेष उपक्रम के लिए नियोजित किया गया है. जिसमें शिक्षा और विकास के विविध विषयों का समावेश है. जिले की स्कूलों में हय उपक्रम चलाया जाएगा, यह जानकारी जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने, शिक्षा विस्तार अधिकारी प्रविण खांडेकर ने दी है. शिक्षा सप्ताह में सोमवार 22 जुलाई को अध्ययन अध्यापन साहित्य दिवस, 23 को मूलभूत संख्याज्ञान व साक्षरता दिवस, 24 को क्रीडा दिवस, 25 को सांस्कृतिक दिवस, 26 को कौशल व डिजिटल उपक्रम दिवस और शनिवार 27 जुलाई को मिशन लाईफ के दृष्टीक्षेप में एको क्लब उपक्रम/शालेय पोषण दिवस तथा रविवार 28 जुलाई को समुदाय सहभाग दिवस मनाया जाएगा. इसी तरह शिक्षा सप्ताह आंगनवाडी केंद्रों में भी चलाया जाएगा. राज्य में शिक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक अमल करने के लिए सभी व्यवस्थापन, सभी मंडल और सभी माध्यम की शालाओं को सूचित किया जाए, यह आदेश प्राथमिक शिक्षण संचालनालय, पुणे के शिक्षा संचालक
शरद गोसावी ने दिए है.

Related Articles

Back to top button