अमरावती

सरकारी स्तर पर मनेगी शिक्षा महर्षी डॉ. देशमुख की जयंती

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) के प्रयास रहे सफल

अमरावती/दि.21 – देश के प्रथम कृषि मंत्री तथा शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख की जयंती अब सरकारी स्तर पर मनायी जायेगी. इस आशय की जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा दी गई है. यह मांग विगत अनेक वर्षों से प्रलंबित थी, जिसके पूरा होते ही भाउसाहब के अनुयायियों में आनंद की लहर देखी जा रही है.
बता देें कि, डॉ. पंजाबराव देशमुख का जन्म अमरावती जिले के पापल गांव में हुआ था. शिक्षा एवं कृषि क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये काम अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय है. जिसके तहत देश में प्रथम अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रदर्शन के माध्यम से कृषि क्षेत्र में आमूलाग्र बदलाव लाने के साथ ही भाउसाहब देशमुख ने श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की स्थापना करते हुए शिक्षा की ज्ञानगंगा को अंतिम घटक तक पहुंचाने का काम किया. ऐसे में उनके द्वारा किये गये कामों को देखते हुए उनकी जयंती सरकारी स्तर पर मनाये जाने की मांग विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विगत लंबे समय से की जा रही थी. जिसके मद्देनजर जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा सरकार के समक्ष सतत प्रयास जारी रखे गये और महाविकास आघाडी सरकार ने इस मांग को मंजूरी प्रदान की है.

Related Articles

Back to top button