अमरावती

पारधी बस्ती में शैक्षणिक साहित्य वितरित

विद्याभारती एसओसी का स्तुत्य उपक्रम

अमरावती/दि.13 – कैम्प परिसर स्थित विद्याभारती महाविद्यालय के सोशल आउटरिच सक्षम केंद्र द्वारा वडाली परिसर स्थित पारधी बस्ती में रहनेवाले घुमंतू समुदाय के बच्चों को शैक्षणिक साहित्य का वितरण विगत दिनों किया गया.
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर के मार्गदर्शन में एनसीसी कैप्टन डॉ. एम. एम. राठोड, आयक्यूएसी समन्वयक डॉ. पी. जी. बनसोड, उपप्राचार्य एच. के. सिसोदिया, कला विभाग प्रमुख डॉ. एस. डी. वाकोडे, एसओईसी समन्वयक डॉ. देवदास रामटेके, डॉ. डी. एस. रंगाचार्य, प्रा. शिल्पा सरवैय्या सहित महाविद्यालय के चेतन राठोड, वेदांत चिखलीकर, समीक्षा सुके, पूजा किर्दक, संध्या मावस्कर, अश्विनी चव्हाण व ज्योत्सना सोलंके इन छात्र-छात्राओं ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button