अमरावती/दि.17 – आरंभ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था अमरावती द्बारा संचालित राजमुद्रा अभ्यासिका साई नगर यहां स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अभ्यासिका के संचालक अमित फुकटे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर अभ्यासिका के पूर्व विद्यार्थी व भारतीय सेना में कार्यरत पवन बेराड उपस्थित थे. सर्वप्रथम प्रमुख अतिथियों के हस्ते महापुरुषों की प्रतिमा का पूजन कर ध्वजारोहण किया गया और संविधान उद्देशिका का सामुहिक पठन किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि पवन बेराड ने विद्यार्थियों के समक्ष भारतीय सेना के धैर्य, पराक्रम और देश के प्रति निष्ठा के ज्वलंत उदाहरण प्रस्तुत किये. जिसमें उन्होंने बताया कि, भारतीय सैनिक किस प्रकार विपरित परिस्थितियों में देश की सीमा पर रहकर अपने प्राणों की परवाह किये बगैर देश की सुरक्षा करते है. कार्यक्रम के दौरान राजमुद्रा अभ्यासिका के मिशन बढते चलो… बढते चलो… उपक्रम अंतर्गत महाराष्ट्र शासन बाल विकास विभाग के अनाथ बालगृह के 22 विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया तथा राजमुद्रा अभ्यासिका की ओर से पालकों के हस्ते वेबसाईट का भी लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने अभ्यासिका के वर्तमान व पूर्व विद्यार्थियों ने सहकार्य किया.