अमरावती

जरूरतमंद छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण

धनदीप बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन

चांदुर बाजार प्रतिनिधि/दि.२१ – अखिल पत्रकार कल्याण बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक शरद मेहरे के जन्मदिवस पर नासिक के धनदीप बहुउद्देशीय संस्था की ओर से तहसील के जालनापुर गांव में कक्षा पहली से सातवी में पढऩेवाले जरूरतमंद छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया. इस समय संस्थाध्यक्ष यमुना अवकाले, शरद मेहरे मौजूद थे. इस उपक्रम के सफल आयोजन के लिए आकाश चव्हाण, कल्याणी चव्हाण, प्रशिकानंद चव्हाण, आकांक्षा गायकवाड ने प्रयास किया.

Back to top button