अमरावती/दि.14 – कृषि विद्यापीठ में पदवी शिक्षा प्राप्त कर रही अंतिम वर्ष की छात्राओं ने हरितगृह को शैक्षणिक भेंट देकर रोपवाटीका व्यवस्थापन का प्रात्यक्षिक समझाया. शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय की गुंजन पांडे, सोनाली खोब्रागडे, ऐश्वर्या देवकर, मोहिनी खिराले, धनश्री मुंडे, मोनिका ब्राह्मणे, पूजा चौधरी, आकांक्षा पुरी, प्रियंका ठाकरे आदि ने हरितगृह में लिये गये फसलों की जानकारी ली. रोपवाटिका व्यवस्थापन, हरितगृह में कटफ्लॉवर व सब्जियों का उत्पादन, गमलों में पौधों का रोपण, फल, सब्जियां व फूलों का उत्पादन, फसल संशोधन आदि की जानकारी इस शैक्षणिक भेंट में ली गई. शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख के नेतृत्व में कार्यक्रम समन्वयक प्रा. मिरा ढोके, प्रा. जयश्री कडू, प्रा. संध्या बुरंगे, प्रा. शितल चितोडे, प्रा. कल्पना पाटील के मार्गदर्शन में यह शैक्षणिक भेंट दौरा आयोजित किया गया था.