अमरावती

रोजगाराभिमुख कौशल्य निर्माण हेतु शैक्षणिक नियोजन महत्वपूर्ण

कुसचिव डॉ. तुषार देशमुख का प्रतिपादन

अमरावती/दि.22 – रोजाराभिमुख कौशल्य निर्माण हो इसलिए राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन महत्वपूर्ण है. प्रत्येक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों तक यह पहुंचाना चाहिए ऐसा प्रतिपादन संगाबा विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने व्यक्त किया. वे विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग की ओर से आयोजित शैक्षिक नियोजन 2020 विषय पर परिसंवाद में बोल रहे थे. राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन डॉ. के.जी. देशमुख सभागृह में किया गया था.
इस अवसर पर विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. जी.एल. गुल्हाने, विभाग संचालक डॉ. श्रीकांंत पाटिल, प्रा. आनंद मांजरखेडे, प्रा. पी.ए. वर्‍हाडपांडे उपस्थित थे. कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने आगे कहा कि नियोजन करते समय शिक्षकों ने वर्तमान स्थिति को समझकर विद्यार्थियों में कौशल्य कैसे विकसित करे इसका विचार करना आवश्यक है. राष्ट्र को जोडने हेतु विद्यार्थियों का सहभाग महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Back to top button