अमरावती

संगाबा अमरावती विद्यापीठ की शैक्षणिक नियमिका प्रकाशित

18 जुलार्ई से होगी शैक्षणिक कार्य की शुरुआत

अमरावती/दि.8- संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए शैक्षणिक नियमिका अधिसूचना द्वारा प्रकाशित की है. वह विद्यापीठ के www.sgbau.ac.in संकेतस्थल पर प्रकाशित की गई है. प्रथम शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई 2022 से 30 नवंबर 2022 तक होकर 1 से 16 जुलाई 2022 प्रवेश प्रक्रिया, अभिक्रम प्रक्रिया 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022 दरमियान होकर शैक्षणिक दिन 25 जुलाई से 22 अक्तूबर एवं 9 नवंबर से 30 नवंबर रहेगा. 24 अक्तूबर से 8 नवंबर 2022 प्रथम सत्र अवकाश रहेगा.
वहीं 1 दिसंबर 2022 से 21 जनवरी 2023 विषम सत्र की विद्यापीठीय परीक्षा रहेगी. द्वितीय शैक्षणिक सत्र 23 जनवरी से 27 मई 2023 इस कालावधि में होगा. सम सत्र की विद्यापीठीय परीक्षा 29 मई से 1 जुलाई 2023 तक रहेगी. शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई 2022 से शुरु हो गया है. फिलहाल महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरु है. सभी विद्यार्थियों से इस बात की दखल लेने का आवाहन विद्यापीठ की ओर से कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने किया है.

Related Articles

Back to top button